गुमलाः बसिया थाना अंतर्गत कलिगा गांव निवासी 45 वर्षीय अजय बेक रविवार को अपने घर से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ में डाली काटने चढ़ा था. वह एक मोटी डाली की कटाई कर रहा था, तभी डाली टूटकर उसके पेट में जा लगी. इस हादसे में अजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: बुजुर्ग की पिटाई से मौत, आरोपी फरार
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. हादसे के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है. अजय बेक कलिगा मुखिया आलोक टोप्पो का मामा था और घर में कमाने वाला अकेला था. अजय बेक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.