गुमला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गुमला पहुंचे थे. गुमला हेलीपैड स्थित मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पचास हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी थी. जिला के 3 विधानसभा सीट गुमला, सिसई, बिशुनपुर, सिमडेगा के 2 विधानसभा सीट और लोहरदगा और मांडर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री गुमला आए थे.
राजनीति के लिए नक्सलियों का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में कांग्रेस और जेएमएम की सरकार ने झारखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हमेशा ही रोड़े अटका रही है. उन्होंने अपनी राजनीति के लिए नक्सलियों का इस्तेमाल किया और नक्सलियों पर कार्रवाई करने के नाम पर महज कागजी कार्रवाई की थी, लेकिन पिछले 5 सालों में केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर झारखंड से नक्सलियों को बैकफुट पर ढकेल दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने केंद्र में मोदी की सरकार बनाई है, उसी तरह झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनाएं ताकि डबल इंजन की सरकार झारखंड को तेज गति से विकास के रास्ते पर ले जाए.
यह भी पढ़ें- पीएम के साथ मंच पर सीएम रघुवर, कहा- जरूर पूरा करेंगे 65 प्लस का टारगेट
आम लोगों से खास बात
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद ईटीवी भारत ने गुमला की जनता से उनकी मन की बात की. आम जनता ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए काम किया है बिना किसी भेदभाव से सभी को एक साथ लेकर चल रहे हैं, इससे अच्छा और क्या हो सकता है. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के बाद ऐसा लगा कि वह हर किसी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि हम भी राज्य में एक अच्छी सरकार बनी इसके लिए अपने मतों का सही तौर पर प्रयोग करेंगे.