गुमला: झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी बदलाव यात्रा के माध्यम से लगातार दौरे पर हैं. इसी क्रम में 'अच्छी शिक्षा, बेहतर रोजगार, झारखंड मांगे अपना अधिकार' के नारों के साथ सोमवार को झामुमो का बदलाव यात्रा गुमला पहुंचा. इस दौरान आयोजित जनसभा में हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.
जल-जंगल-जमीन की लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार
बदलाव यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने मौजूदा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि झारखंड के जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ी जाए. इसके लिए सभी को तैयार होना होगा. उन्होंने कहा कि जिस सपने के साथ झारखंड अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था वह झारखंड नहीं बन पाया है. आज राज्य को बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रख दिया गया है. इससे बचने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
झामुमो का संकल्प- राज्य को रघुवर दास से दिलाएगी मुक्ति
रघुवर सरकार पर निशाना लगाते हुए हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पांच सालों में रघुवर सरकार के कार्यकाल का आकलन किया जाए तो पता चलेगा कि हमारे सीने में खंजर चुभोया गया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट, जमीन अधिग्रहण, राज्य में नौकरी के लिए नियोजन नीति, स्थानीय नीति और वन अधिकार नीति की बात करें तो सभी में ऐसा बदलाव कर दिया गया कि आने वाले समय में ना हमारे हाथों में जल जंगल होगा ना ही जमीन और ना ही खेत खलिहान. ऐसे में हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी. हम अपने ही राज्य में अपने हक अधिकार की लड़ाई तक नहीं लड़ पाएंगे. इसलिए झामुमो ने संकल्प लिया है कि अब राज्य को रघुवर दास के चंगुल से छुड़ाकर रहेगी.