गुमला: 61वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता 2022 में झारखंड की टीम विजयी (Jharkhand team won 61st subroto cup) रही. नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम गुमला जिला की टीम ने खिताब जीता है. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल को 3-1 से पराजित (Jharkhand beat Manipur) किया.
इस जीत के साथ चैंपियन झारखंड की बालिका टीम को ट्रॉफी के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया. टीम की इस उपलब्धि पर गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव और जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने टीम को बधाई दी है. दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गोलकीपर ज्योत्सना बाड़ा को बेस्ट गोलकीपर चुना गया और उन्हें पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रुपए का नगद राशि दिया गया. इसके साथ ही आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र इंदौर स्टेडियम गुमला को बेस्ट स्कूल का पुरस्कार दिया गया. इसके लिए स्कूल को चालीस हजार रूपए की राशि दी गई.
दिल्ली में 19 सितंबर से 28 सितंबर 2022 तक ये प्रतियोगिता चली. जिसमें झारखंड ने मणिपुर को हराया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी ज्योस्ना बाड़ा, सूरजमुखी कुमारी, शिवानी टोप्पो, विकसित बाड़ा, विनिता हाेरो, ममता कुमारी, रिया वर्मा, एलिजाबेथ लकड़ा, सौलीना डांग, रश्मि मिंज, अलका इंदुवार, अनिता डुंगडुंग, अल्का कुंडुलना, नमिता कुमारी, वीना कुमारी, नीलम तिर्की, वीना केरकेट्टा, नीलम कुसुम लकड़ा शामिल रहीं. इनके साथ कोच वीना केरकेट्टा और मैनेजर कृष्णा उरांव शामिल रहे.
सुब्रतो कप, एक परिचयः सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट है. ये प्रतियोगिता हर साल नई दिल्ली में आयोजित की जाती है. भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन 1960 में शुरू हुआ था. एशिया के विभिन्न देशों के छात्र इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं.