ETV Bharat / state

जोरों पर अवैध बालू कारोबार, ढुलाई कर रहे चार वाहन जब्त

गुमला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बसिया और सिसई प्रखंड के जामटोली, बोंगोलोया कोयल नदी स्थित बालू घाट से चार वाहन जब्त किया है. बता दें कि सभी वाहन अवैध बालू की ढुलाई में लगे थे.

District administration, illegal sand trade, SDPO Deepak Kumar, जिला प्रशासन, अवैध बालू का कारोबार, एसडीपीओ दीपक कुमार
अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 10:07 PM IST

गुमला: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को बसिया और सिसई प्रखंड के जामटोली, बोंगोलोया कोयल नदी स्थित बालू घाट से चार वाहन जब्त किया है. सभी वाहन अवैध बालू की ढुलाई में लगे थे. इसमें 2 हाइवा, एक ट्रक, एक ट्रेलर शामिल है.

टीम बनाकर कार्रवाई
इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद जिला प्रसाशन एसडीपीओ गुमला प्राणरंजन, जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, बसिया सीओ संतोष बैठा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, बसिया थाना प्रभारी राधेश्याम राम की एक बड़ी टीम बनाई गई. टीम ने शिकायत किए गए स्थान पर छापेमारी की. जिसमें वाहनों को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बिगड़े बोल, योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बालू की तस्करी
बता दें कि गुमला जिले के 12 प्रखंडों में से 10 प्रखंड ऐसे हैं जहां से रोजाना राजधानी रांची के अलावे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बड़े-बड़े वाहनों में अवैध रूप से दिन रात बालू तस्कर बालू की तस्करी करते हैं.

गुमला: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को बसिया और सिसई प्रखंड के जामटोली, बोंगोलोया कोयल नदी स्थित बालू घाट से चार वाहन जब्त किया है. सभी वाहन अवैध बालू की ढुलाई में लगे थे. इसमें 2 हाइवा, एक ट्रक, एक ट्रेलर शामिल है.

टीम बनाकर कार्रवाई
इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद जिला प्रसाशन एसडीपीओ गुमला प्राणरंजन, जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, बसिया सीओ संतोष बैठा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, बसिया थाना प्रभारी राधेश्याम राम की एक बड़ी टीम बनाई गई. टीम ने शिकायत किए गए स्थान पर छापेमारी की. जिसमें वाहनों को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बिगड़े बोल, योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बालू की तस्करी
बता दें कि गुमला जिले के 12 प्रखंडों में से 10 प्रखंड ऐसे हैं जहां से रोजाना राजधानी रांची के अलावे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बड़े-बड़े वाहनों में अवैध रूप से दिन रात बालू तस्कर बालू की तस्करी करते हैं.

Intro:गुमला: जिला प्रसाशन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को बसिया एवं सिसई प्रखण्ड के जामटोली,बोंगोलोया कोयल नदी स्थित बालू घाट से चार वाहन जप्त किया है । सभी वाहन अवैध बालू की ढुलाई में थे। इसमें 2 हाइवा JH01DJ 7078,JH01CS 6549 एक ट्रक वाहन JH09U2775 एवं एक ट्रेलर NL01AD 2842 शामिल हैं।

Body: इस सम्बन्ध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अवैध बालू उत्खनन को लेकर शिकायत किया गया था । जिसके बाद जिला प्रसाशन द्वारा एसडीपीओ गुमला प्राणरंजन,जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय,बासिया सीओ सन्तोष बैठा,इंस्पेक्टर बैजू उरांव,बसिया थाना प्रभारी राधेश्याम राम की एक बड़ी टीम बनायी गयी थी । ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए गए स्थान पर छापामारी की गई जिसमें वाहनों को जप्त किया गया है ।

Conclusion:वैसे आपको बता दें कि गुमला जिले के 12 प्रखण्डों में से 10 एसे प्रखण्ड हैं जहाँ से रोजाना राजधानी राँची के अलावे पड़ोसी राज्य छतीसगढ के कई जिलों में बड़े बड़े वाहनों में अवैध रूप से दिन रात बालू तस्करों के द्वारा बालू की तस्करी जा रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.