गुमला: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को बसिया और सिसई प्रखंड के जामटोली, बोंगोलोया कोयल नदी स्थित बालू घाट से चार वाहन जब्त किया है. सभी वाहन अवैध बालू की ढुलाई में लगे थे. इसमें 2 हाइवा, एक ट्रक, एक ट्रेलर शामिल है.
टीम बनाकर कार्रवाई
इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद जिला प्रसाशन एसडीपीओ गुमला प्राणरंजन, जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, बसिया सीओ संतोष बैठा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, बसिया थाना प्रभारी राधेश्याम राम की एक बड़ी टीम बनाई गई. टीम ने शिकायत किए गए स्थान पर छापेमारी की. जिसमें वाहनों को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बिगड़े बोल, योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
बालू की तस्करी
बता दें कि गुमला जिले के 12 प्रखंडों में से 10 प्रखंड ऐसे हैं जहां से रोजाना राजधानी रांची के अलावे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बड़े-बड़े वाहनों में अवैध रूप से दिन रात बालू तस्कर बालू की तस्करी करते हैं.