नई दिल्ली: देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है. स्कैमर्स लोगों डिजिटल अरेस्ट से लेकर फोन पर डिस्काउंट का लालच दे रहे हैं. इसके चलते कई बार लोग स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं. अब स्कैमर्स ने ठगी का एक और तरीका निकाला है. वह अब लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर झांसे में फंसा रहे है.
इस बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से कथित रूप से जुड़ी एक वेबसाइट ने हाल ही में ऑनलाइन सरकारी नौकरियां देने का दावा किया है. साइट ने उम्मीदवारों से नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में कुल 435 रुपये मांगे हैं.
वेबसाइट ने अभियार्थियों से विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए लोगों से नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर सहित कई अन्य विवरण भी मांगा. हालांकि, यह वेबसाइट फर्जी है. ऐसे में जो लोग इस फेक वेबसाइट के जरिए आवेदन दे रहें हैं उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
A website allegedly affiliated with the Ministry of Social Justice & Empowerment claims to offer government jobs & seeks ₹435 as a non-refundable registration fee#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 3, 2023
✔️This website is not associated with GOI
✔️Official website of @MSJEGOI is https://t.co/BMe7bByAJj pic.twitter.com/xkf3VpaT7q
फर्जी है वेबसाइट
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा की गई एक फैक्ट चेक में पता चला है कि यह वेबसाइट फर्जी है और मंत्रालय ने लोगों से किसी भी तरह की नौकरी के लिए आवेदन नहीं मांगा है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन फीस मांगी है.
इस संबंध में पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से कथित रूप से संबद्ध एक वेबसाइट सरकारी नौकरियों की पेशकश का दावा करती है और नॉन-रिफंजेबल रजिस्ट्रेशन के रूप में 435 रुपये मांग रही है. यह वेबसाइट फेक है.
A website allegedly affiliated with the Ministry of Social Justice & Empowerment claims to offer government jobs & seeks ₹435 as a non-refundable registration fee#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 3, 2023
✔️This website is not associated with GOI
✔️Official website of @MSJEGOI is https://t.co/BMe7bByAJj pic.twitter.com/xkf3VpaT7q
इससे पहले DMRC की फर्जी वेबसाइट पर मांगे थे आवेदन
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की वेबसाइट नौकरी देने का दावा कर रहा है. इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नाम से एक वेबसाइट विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा था.
'dmrccareer.com' यूआरएल वाली यह फर्जी वेबसाइट DMRC की तरह थी और लोगों से संगठन में भर्ती होने के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने को कह रही थी. वेबसाइट पर DMRC में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए लोगों से नाम, जन्म तिथि, लिंग सहित कई अन्य जानकारियां भी मांगी गई थी.
यह भी पढ़ें- घर पर इकठ्ठा हो रहीं एक्सपायरी दवाओं से हो गए परेशान, तुरंत ऐसे करें इनका निपटान