गुमलाः पत्नी का शराब पीना एक शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उसने कल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मार ही डाला. बाद में आरोपी रिझु उरांव फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका
गुमला जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में चांपा कोना गांव है. यहां के रहने वाले आरोपी रिझु उरांव के परिजन शिवलाल उरांव ने बताया कि रिझु की पत्नी रिनुवा उरांव शराब पीकर नशे में रहती थी और घर का कामकाज भी नहीं करती थी, जिससे दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट की घटना होती रहती थी. इधर, घटना के दिन खेत से काम कर रिझु उरांव घर पहुंचा और तो देखा पत्नी नशे में थी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और आक्रोशित होकर लकड़ी से मारकर उसने पत्नी 26 वर्षीय रिनुवा की हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.