ETV Bharat / state

गुमलाः पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, प्रेम प्रंसग के शक में ली जान - News of murder in Gumla

गुमला में प्रेम प्रसंग के शक में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बागो बरला पहले भी हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:59 AM IST

गुमलाः जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससें एसा प्रतीत होता है कि लोगों को अब ना तो कानून का डर हैं और ना कि पुलिस का खौफ. हत्या का एक नया मामला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव का हैं जहां बुधवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः दुबई में बंधक हैं गुमला के दो युवक, सीएम ने कहा-मामला गंभीर, विदेश मंत्रालय से की जाएगी बात

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर बड़काटोली गांव निवासी 40 वर्षीय बागो बरला ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी 35 वर्षीय भुखली बरला की निर्मम हत्या कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पति पत्नी टंगरकेला बाजार गये थे, जहां से लौटने के क्रम में पति ने चाकू से वार कर रास्ते में पत्नी की हत्या कर दी.

हत्या की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान,बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा समेत कामडारा व रेड़वा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को घर से गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त खुन लगे चाकू समेत कपड़े बरामद कर लिया.

कामडारा पुलिस ने मृतका के शव को नरसिंहपुर अंबाटोली स्थित सरना स्थल के समीप एक खेत से बरामद कर अंत्य:परीक्षण के लिये गुमला भेज दी.

प्रेम प्रसंग में पत्नी को मार डाला

गिरफ्तार आरोपी बागो बारला ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग कुलूसेरा के एक लड़का से था और वह घर पर आता रहता था जिसके कारण गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

आरोपी पूर्व में भी हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था. आरोपी बागो बरला नरसिंगपुर गांव में घटित सनिका बरला हत्याकांड के मामले में जेल गया था और डेढ़ वर्ष बाद वह लगभग पांच माह पूर्व जेल से लौटा था. और इसी बीच पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी और से हो गया था. मृतका के दो बेटे और दो बेटी हैं. मृतका का मायका जरियागढ़ थाना क्षेत्र के मास्को गांव में हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दे दी है.

गुमलाः जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससें एसा प्रतीत होता है कि लोगों को अब ना तो कानून का डर हैं और ना कि पुलिस का खौफ. हत्या का एक नया मामला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव का हैं जहां बुधवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः दुबई में बंधक हैं गुमला के दो युवक, सीएम ने कहा-मामला गंभीर, विदेश मंत्रालय से की जाएगी बात

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर बड़काटोली गांव निवासी 40 वर्षीय बागो बरला ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी 35 वर्षीय भुखली बरला की निर्मम हत्या कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पति पत्नी टंगरकेला बाजार गये थे, जहां से लौटने के क्रम में पति ने चाकू से वार कर रास्ते में पत्नी की हत्या कर दी.

हत्या की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान,बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा समेत कामडारा व रेड़वा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को घर से गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त खुन लगे चाकू समेत कपड़े बरामद कर लिया.

कामडारा पुलिस ने मृतका के शव को नरसिंहपुर अंबाटोली स्थित सरना स्थल के समीप एक खेत से बरामद कर अंत्य:परीक्षण के लिये गुमला भेज दी.

प्रेम प्रसंग में पत्नी को मार डाला

गिरफ्तार आरोपी बागो बारला ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग कुलूसेरा के एक लड़का से था और वह घर पर आता रहता था जिसके कारण गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

आरोपी पूर्व में भी हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था. आरोपी बागो बरला नरसिंगपुर गांव में घटित सनिका बरला हत्याकांड के मामले में जेल गया था और डेढ़ वर्ष बाद वह लगभग पांच माह पूर्व जेल से लौटा था. और इसी बीच पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी और से हो गया था. मृतका के दो बेटे और दो बेटी हैं. मृतका का मायका जरियागढ़ थाना क्षेत्र के मास्को गांव में हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.