ETV Bharat / state

Honor Killing in Gumla! पुत्री के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कर दिया बेटी का कत्ल - पूसो थाना क्षेत्र

गुमला में कथित ऑनर किलिंग का मामला (Honor Killing in Gumla) सामने आया है. जहां एक गुस्सैल और सनकी पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार (father murdered daughter) दिया. वो अपनी पुत्री के प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहा था. पूरा मामला पूसो थाना क्षेत्र का है.

Honor killing in Gumla Angered by love affair father murdered daughter
गुमला
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 1:07 PM IST

गुमलाः जिला के सिसई प्रखंड में एक युवक से बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या (father murdered daughter) कर दी. उसके बाद शव को जंगल में दफना दिया. घटना पूसो थाना क्षेत्र के अरको गांव की है. जहां मंगरा उरांव ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर अपनी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या (Angered by love affair) करीब 1 सप्ताह पूर्व कर शव को अरको जंगल में दफना दिया था. मामले का खुलासा होने पर बुधवार शाम लड़की का शव खोदकर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग, बाप ने ही रेत दिया बेटी का गला

मिली जानकारी के अनुसार पूसो थाना प्रभारी को सूचना मिली कि अरको जंगल मे झरिया नदी किनारे किसी की लाश दफनाई गयी है. वहीं अरको गांव में सरिता कुमारी के संदेहास्पद स्थिति में लापता होने की भी चर्चा सामने आ रही थीं. लेकिन जब मामला सामने आया तो पता चला कि प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर जंगल में दफना दिया, जिसका शव एक हफ्ते बाद बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर


सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की का शव अरको जंगल से बुधवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं मृतका के पिता मंगरा उरांव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बाबत थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता ने बताया कि बुधवार को अरको जंगल में किसी को दफनाने की सूचना मिली थी. इधर अरको गांव में ही मंगरा उरांव द्वारा अपनी बेटी की हत्या कर शव को दफनाए जाने की कानाफूसी व चर्चा भी गांव में जोरों पर थी. चौकीदार की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतका के घर जाकर छानबीन की गई तो मंगरा द्वारा बेटी के रिश्तेदार के घर जाने की बात बताई गयी.

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मंगरा ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बेटी की हत्या कर 1 सप्ताह पूर्व करने की जानकारी दी. वहीं हत्या के बाद शव को जंगल में दफनाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पिता की निशानदेही पर जंगल में गले शव को मजिस्ट्रेट सीओ अरुणिमा एक्का, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की उपस्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के आरोप में युवती के पिता एवं उसकी मां को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहीं है. उन्होंने बताया कि हत्या में परिवार के और भी सदस्यों के शामिल होने संभावना व्यक्त की जा रही है.

गुमलाः जिला के सिसई प्रखंड में एक युवक से बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या (father murdered daughter) कर दी. उसके बाद शव को जंगल में दफना दिया. घटना पूसो थाना क्षेत्र के अरको गांव की है. जहां मंगरा उरांव ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर अपनी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या (Angered by love affair) करीब 1 सप्ताह पूर्व कर शव को अरको जंगल में दफना दिया था. मामले का खुलासा होने पर बुधवार शाम लड़की का शव खोदकर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग, बाप ने ही रेत दिया बेटी का गला

मिली जानकारी के अनुसार पूसो थाना प्रभारी को सूचना मिली कि अरको जंगल मे झरिया नदी किनारे किसी की लाश दफनाई गयी है. वहीं अरको गांव में सरिता कुमारी के संदेहास्पद स्थिति में लापता होने की भी चर्चा सामने आ रही थीं. लेकिन जब मामला सामने आया तो पता चला कि प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर जंगल में दफना दिया, जिसका शव एक हफ्ते बाद बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर


सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की का शव अरको जंगल से बुधवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं मृतका के पिता मंगरा उरांव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बाबत थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता ने बताया कि बुधवार को अरको जंगल में किसी को दफनाने की सूचना मिली थी. इधर अरको गांव में ही मंगरा उरांव द्वारा अपनी बेटी की हत्या कर शव को दफनाए जाने की कानाफूसी व चर्चा भी गांव में जोरों पर थी. चौकीदार की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतका के घर जाकर छानबीन की गई तो मंगरा द्वारा बेटी के रिश्तेदार के घर जाने की बात बताई गयी.

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मंगरा ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बेटी की हत्या कर 1 सप्ताह पूर्व करने की जानकारी दी. वहीं हत्या के बाद शव को जंगल में दफनाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पिता की निशानदेही पर जंगल में गले शव को मजिस्ट्रेट सीओ अरुणिमा एक्का, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की उपस्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के आरोप में युवती के पिता एवं उसकी मां को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहीं है. उन्होंने बताया कि हत्या में परिवार के और भी सदस्यों के शामिल होने संभावना व्यक्त की जा रही है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.