ETV Bharat / state

गुमला में चुनाव ड्यूटी के दौरान मारपीट, संतरी की ड्यूटी से नाराज सिपाहियों ने इ्ंस्पेक्टर को पीटा

गुमला के चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है. पुलिस पदाधिकारी मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं. हालांकि पूरे मामले में जांच की बात कही जा रही है.

Fight between police officers in Gumla
Fight between police officers in Gumla
author img

By

Published : May 20, 2022, 2:20 PM IST

गुमला: जिला के घाघरा थाना क्षेत्र में चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ दर्जन सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: वोटिंग के दौरान बेंगाबाद में मुखिया प्रत्याशी की दबंगई! मतदान कर्मियों के साथ की मारपीट का आरोप


मारपीट की वजह: जानकारी के मुताबिक, घाघरा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में चपका क्लस्टर में चुनाव कार्य लिए दो पुलिस पदाधिकारी, सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद और सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता के साथ हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों और हवलदारों को संतरी ड्यूटी पर लगाने की बात कही थी लेकिन, काफी देर हो जाने के बाद भी जवान संतरी ड्यूटी पर नहीं गये. इस दौरान जवान नशे की हालत में थे. ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर पदाधिकारियों ने जब कारण पूछा, तो सभी ने मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिये. अपने साथी पदाधिकारी को पिटते देख सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता उन्हें बचाने गये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है इस मामले में वरीय अधिकारी छानबीन कर रहे हैं. जांच के बाद उचित कदम कुछ उठाए जा सकते हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है.


पूरे पुलिस महकमे में घटना की चर्चा: मारपीट की सूचना मिलने के बाद गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी चपका क्लस्टर पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गयी. इस दौरान कलस्टर के बगल में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ही रात 10 बजे शोरगुल सुनाई दे रहा था. नजदीक जाकर देखा, तो वहां पर पुलिस पदाधिकारी आपस में लड़ रहे थे. इस घटना की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में जोर शोर से हो रही है.

गुमला: जिला के घाघरा थाना क्षेत्र में चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ दर्जन सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: वोटिंग के दौरान बेंगाबाद में मुखिया प्रत्याशी की दबंगई! मतदान कर्मियों के साथ की मारपीट का आरोप


मारपीट की वजह: जानकारी के मुताबिक, घाघरा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में चपका क्लस्टर में चुनाव कार्य लिए दो पुलिस पदाधिकारी, सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद और सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता के साथ हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों और हवलदारों को संतरी ड्यूटी पर लगाने की बात कही थी लेकिन, काफी देर हो जाने के बाद भी जवान संतरी ड्यूटी पर नहीं गये. इस दौरान जवान नशे की हालत में थे. ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर पदाधिकारियों ने जब कारण पूछा, तो सभी ने मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिये. अपने साथी पदाधिकारी को पिटते देख सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता उन्हें बचाने गये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है इस मामले में वरीय अधिकारी छानबीन कर रहे हैं. जांच के बाद उचित कदम कुछ उठाए जा सकते हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है.


पूरे पुलिस महकमे में घटना की चर्चा: मारपीट की सूचना मिलने के बाद गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी चपका क्लस्टर पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गयी. इस दौरान कलस्टर के बगल में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ही रात 10 बजे शोरगुल सुनाई दे रहा था. नजदीक जाकर देखा, तो वहां पर पुलिस पदाधिकारी आपस में लड़ रहे थे. इस घटना की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में जोर शोर से हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.