गुमलाः सिमडेगा में आयोजित 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में गुमला जिले के दो बेटियों ने जलवा दिखाया है. दोनों बेटियां जिले के कामडारा प्रखंड की है. हाॅकी प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड बनाम गुजरात के बीच टक्कर हुआ, जिसमें झारखंड की टीम 16-0 गोल से विजयी रही.
यह भी पढेंःसिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के 'सितारे', खिलाड़ियों से कही दिल की बात
सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड टीम में कामडारा की सोमा टोपनो की बेटी पार्वती टोपनो और कोंसा बड़का टोली निवासी जोसेफ केरकेट्टा की बेटी रजनी केरकेट्टा खेल रही हैं. ये दोनों मजदूर परिवार से आती हैं. दोनों खिलाड़ी कक्षा 9 की छात्रा हैं और साईं सेटर बरियातू में रह कर पढ़ाई कर रही हैं.
पार्वती टोपनो की प्रारंभिक शिक्षा एपिफानी बालिका मध्य विधालय कामडारा से हुई, जहां सातवीं तक पढ़ाई की. वहीं रजनी केरकेट्टा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विधालय कोंसा में हुई और सातवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों हॉकी के अभ्यास में जुट गई. दोनों खिलाड़ी अपने परिश्रम की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ेंःगुमला पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 IED बम को किया निष्क्रिय
गुजरात से मैच जीतने के बाद पार्वती टोपनो और रजनी केरकेट्टा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हॉकी खेल के माध्यम से अपने गांव, जिला और राज्य का नाम रौशन करना चाहती हूं. झारखंड टीम का अगला मैच 12 मार्च को है, जिसमें हम दोनों खेलेंगे.