ETV Bharat / state

गुमला में दोस्त ने की थी लातेहार के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्ती में आई दरार - love affair in gumla

गुमला में लातेहार के अनुज कुमार यादव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले की जानकारी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Three arrested in murder case of a youth in Gumla
युवक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:48 PM IST

गुमला: पुलिस ने गुमला जिले में लातेहार के अनुज कुमार यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त में मृतक अनुज कुमार यादव के दोस्त रवि आईन उर्फ मुंडा, जगरनाथ उरांव, चुमनु खभिया, भगवानदास लोहरा शामिल हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः बेटे ने नहीं दी शराब, गुस्साए पिता ने कर दी हत्या

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर अनुज कुमार यादव और उसके दोस्त रवि आईन से विगत जनवरी माह में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से रवि आईन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनुज यादव की हत्या 12 मई को कर दी थी. इस दौरान घाघरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति को मसरिया डैम के ऊपर मार कर फेंक दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने मामले की जांच की और युवक की पहचान लातेहार के अनुज कुमार यादव के रूप में हुई. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

फरार अभियुक्त के पास हैं वारदात में प्रयुक्त हथियार

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने हत्या में प्रयुक्त हथियार टांगी, रड मसरिया डैम में फेंक दिया और देसी कट्टे को एक अन्य अभियुक्त के पास होने के बात बताई, इसकी खोजबीन जारी है. वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया है. इस टीम में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी आकाश कुमार पांडे, एसआई कौशलेंद्र कुमार, प्रवीण महतो सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिला पुलिस और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

गुमला: पुलिस ने गुमला जिले में लातेहार के अनुज कुमार यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त में मृतक अनुज कुमार यादव के दोस्त रवि आईन उर्फ मुंडा, जगरनाथ उरांव, चुमनु खभिया, भगवानदास लोहरा शामिल हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः बेटे ने नहीं दी शराब, गुस्साए पिता ने कर दी हत्या

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर अनुज कुमार यादव और उसके दोस्त रवि आईन से विगत जनवरी माह में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से रवि आईन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनुज यादव की हत्या 12 मई को कर दी थी. इस दौरान घाघरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति को मसरिया डैम के ऊपर मार कर फेंक दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने मामले की जांच की और युवक की पहचान लातेहार के अनुज कुमार यादव के रूप में हुई. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

फरार अभियुक्त के पास हैं वारदात में प्रयुक्त हथियार

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने हत्या में प्रयुक्त हथियार टांगी, रड मसरिया डैम में फेंक दिया और देसी कट्टे को एक अन्य अभियुक्त के पास होने के बात बताई, इसकी खोजबीन जारी है. वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया है. इस टीम में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी आकाश कुमार पांडे, एसआई कौशलेंद्र कुमार, प्रवीण महतो सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिला पुलिस और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.