गुमला: नक्सल प्रभावित गुमला जिले में यूं तो जिले के पुलिस हर समय अपराधियों और नक्सलियों से दो-दो हाथ करती रहती है. मगर वैश्विक महामारी की वजह से लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए जिले की पुलिस इस वक्त हथियार की जगह में हाथों में तख्तियां और कोरोना वायरस, यमराज बनकर जिलेवासियों को इस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रही है.
पुलिस की पहल
पुलिस के अधिकारी, जवान के साथ-साथ पुलिस परिवार की नन्ही-नन्ही बच्चियां भी इस अभियान में साथ दे रही हैं और वह भी शहर की सड़कों पर घूम घूम कर लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की अपील कर रही हैं.
वजह साफ है राज्य के 24 जिलों में से 10 से अधिक जिलों में कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार लिया है और पूरे राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शतक पार कर गई है.
ये भी पढ़ें- नशे में जलमीनार पर चढ़ा शख्स, कहा- पत्नी मांगती है पैसे, मटन दो फिर आऊंगा नीचे
'घर पर रहें, सुरक्षित रहें'
यमराज की शक्ल में शहर की सड़कों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए निकले पुलिस के जवान ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकमात्र उपाय घर पर रहना ही है. ऐसे में अगर कोई घर से निकलता है तो वह अपने साथ अपने परिवार को भी संक्रमित कर सकता है. कोरोना वायरस के रूप में लोगों को भयभीत कर रहे पुलिस के जवान ने कहा कि इस वक्त पुलिस का काम लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करना है.
ये भी पढ़ें- चिकित्सा पदाधिकारी को फोन में मिली धमकी, दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
छोटी-छोटी बच्चियों ने की अपील
वहींं, पुलिस परिवार की बेटियां भी इस जागरूकता अभियान में साथ देने के लिए सड़कों पर दिख रही हैं. छोटी-छोटी बच्चियों ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को सुरक्षित करना है. मगर कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप घर पर रहें, सुरक्षित रहें. बच्चियों ने कहा कि अभी का माहौल जिस तरह से है उससे हमें एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रहना है और नमस्ते कर एक-दूसरे का अभिवादन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: 100 वर्षीय महिला बेटे के श्राद्धकर्म में हो सकेगी शामिल
पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर काम
इस पूरी टीम की अगुवाई कर रहे पदाधिकारी ने कहा की लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर पुलिस के जवान सड़कों पर कोरोना वायरस और यमराज के रूप में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने निकले. हम लोगों से अपील करते हैं कि आप घर पर रहें और सुरक्षित रहें.