गुमला: पर्यावरण दिवस को लेकर शहर में तैयारी शुरू कर दी गई है. सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर परिषद की टीम झोला रैली के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है. यह प्रयास लोगों को पसंद भी आ रहा है. इसके तहत बड़ी रैली के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि पॉलीथिन छोड़कर, झोला उठाएं.
नगर परिषद से बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, फुटपाथ विक्रेता और आम लोगों ने हाथ में कपड़े का थैला लेकर बाजार के बीच सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. रैली निकाल रहे लोगों ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे जब भी बाजार जाएं तो साथ में एक कपड़े का थैला लेकर जरूर निकले. रैली की शुरुआत नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. संजय कुमार ने कहा कि कपड़े की थैली का ज्यादा से ज्यादा उपयोग ही हमें पॉलिथीन की आदत से मुक्ति दिला सकती है.
उन्होंने झोला रैली में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को इस अनूठे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि नगर परिषद और जेएसएलपीएस से संबद्ध स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पर्यावरण अनुकूल उत्पाद जैसे कपड़े के थैले, कागज के ठोंगे आदि बनाती हैं तो नगर परिषद उनकी मदद करेगी. कहा कि स्वयं सहायता समूहों को नगर परिषद प्रबंधन इसके लिए ऋण उपलब्ध करवाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि थैला रीयूज का सबसे अच्छा उदाहरण है. संजय कुमार ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का झोला जरूर साथ में लेकर जाएं.