ETV Bharat / state

Gumla Love Story: साथ जीने घर से निकला था कपल, अरैया जंगल में लाश मिली - गुमला की लव स्टोरी

गुमला की एक लव स्टोरी का अंत हो गया. साथ जीने मरने की कसम खाने वाले एक कपल की अरैया जंगल में लाश मिली. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग इस रिलेशन से नाराज थे.

Gumla couple in Araiya forest dead body found suicide case
साथ जीने घर से निकला था युगल, अरैया जंगल में लाश मिली
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:54 AM IST

गुमला: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अरैया जंगल में गांव के ही अमित उरांव (19 वर्ष) और जमुनी कुमारी (19) की लाश मिली. दोनों दो जनवरी से लापता थे. चर्चा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था और साथ ही जीने मरने की कसम खा रखी थी. मगर युगल की जंगल में लाश मिली. इस तरह गांव की इस Love Story का अंत हो गया. इससे चर्चा का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों को कहना है कि युवक-युवतियों ने जंगल में खुदकुशी कर ली. इधर मामले की सूचना पर बिशुनपुर पुलिस ने चौकीदार की सहायता से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें- Ruckus in giridih: समझाते रहे SDM आक्रोशित लोगों ने शुरू कर दिया पथराव, रातभर पुलिस ने चलाया अभियान

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा रखी थी, जिसके कारण लड़के के परिवार वाले नाराज थे. इसी बात को लेकर लड़के की मां लड़की के घर आ कर अक्सर लड़ाई झगड़ा भी करती थी। इसी से नाराज होकर 2 जनवरी को दोनों युवक युवती लापता हो गए, लेकिन 10 दिन के बाद कुछ दूर जंगल में एक साथ सखुआ के पेड़ पर दोनों की लाश मिली. इस घटना के बाद गांव से मातम पसरा है.

Gumla couple in Araiya forest dead body found suicide case
साथ जीने घर से निकला था युगल, अरैया जंगल में लाश मिली
देखें पूरी खबर

13 जनवरी को जाने वाले थे केरलः स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों जल्द ही केरल जाने वाले थे, 13 जनवरी के लिए उन्होंने टिकट भी बुक कराया था. इधर इस संबंध में थानेदार सदानंद सीने का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था परंतु दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इनसे जुड़े हर बिंदु की जांच की जा रही है. लेकिन लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या दस दिन पहले दोनों की मौत हुई थी और अगर ऐसा हुआ था तो पता क्यों नहीं चला. नौ दिन बाद जब कुछ लोग लकड़ी के लिए जंगल गए तब उन्हें वारदात का पता चला.

गुमला: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अरैया जंगल में गांव के ही अमित उरांव (19 वर्ष) और जमुनी कुमारी (19) की लाश मिली. दोनों दो जनवरी से लापता थे. चर्चा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था और साथ ही जीने मरने की कसम खा रखी थी. मगर युगल की जंगल में लाश मिली. इस तरह गांव की इस Love Story का अंत हो गया. इससे चर्चा का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों को कहना है कि युवक-युवतियों ने जंगल में खुदकुशी कर ली. इधर मामले की सूचना पर बिशुनपुर पुलिस ने चौकीदार की सहायता से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें- Ruckus in giridih: समझाते रहे SDM आक्रोशित लोगों ने शुरू कर दिया पथराव, रातभर पुलिस ने चलाया अभियान

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा रखी थी, जिसके कारण लड़के के परिवार वाले नाराज थे. इसी बात को लेकर लड़के की मां लड़की के घर आ कर अक्सर लड़ाई झगड़ा भी करती थी। इसी से नाराज होकर 2 जनवरी को दोनों युवक युवती लापता हो गए, लेकिन 10 दिन के बाद कुछ दूर जंगल में एक साथ सखुआ के पेड़ पर दोनों की लाश मिली. इस घटना के बाद गांव से मातम पसरा है.

Gumla couple in Araiya forest dead body found suicide case
साथ जीने घर से निकला था युगल, अरैया जंगल में लाश मिली
देखें पूरी खबर

13 जनवरी को जाने वाले थे केरलः स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों जल्द ही केरल जाने वाले थे, 13 जनवरी के लिए उन्होंने टिकट भी बुक कराया था. इधर इस संबंध में थानेदार सदानंद सीने का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था परंतु दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इनसे जुड़े हर बिंदु की जांच की जा रही है. लेकिन लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या दस दिन पहले दोनों की मौत हुई थी और अगर ऐसा हुआ था तो पता क्यों नहीं चला. नौ दिन बाद जब कुछ लोग लकड़ी के लिए जंगल गए तब उन्हें वारदात का पता चला.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.