गुमला: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा ने बुधवार को प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक लड़के से छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब छात्रा प्रेमी संग भागने वाली थी, तो परिजन वापस ले आए. इसी बात से मायूस होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से प्रेमी फरार है.
ये भी पढ़ें- सूदखोर से तंग होकर BCCL कर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
गुमला के कोकावल में बुधवार देर शाम नंदकिशोर लोहरा की 13 साल की बेटी ने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की घटना सामने आने के बाद बच्ची को आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव के ही जितेंद्र मुंडा नाम के युवक से छात्रा की लॉकडाउन के समय दोस्ती हो गई थी और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें- पलामू: ट्रेन से कट कर युवक की मौत, दुर्घटना या आत्महत्या में उलझी पुलिस
मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार दोपहर को छात्रा घर के पालतू जानवरों को चराने के लिए जंगल गई थी. उसी समय सूचना मिली कि दोनों गांव छोड़कर भाग रहे हैं, जिसके बाद जंगल से बेटी को पकड़कर घर लाया गया. उधर, आंख बचाकर लड़का मौके से फरार हो गया. घर आने के बाद बच्ची ने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली.