ETV Bharat / state

पानी मांगने के बहाने घर में घुसे युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों ने पकड़कर लाठी-डंडे से पीटा - पॉक्सो एक्ट केस गुमला

गुमला थाने से महज पांच किलोमीटर दूर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पानी मांगने के बहाने घर में घुसे युवकों ने एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया. आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Gang rape in gumla
गुमला गैंगरेप केस
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:25 PM IST

गुमला: गुमला थाने से महज पांच किलोमीटर दूर एक गांव में दो युवकों ने मानवता को शर्मसार कर दिया. पानी मांगने के बहाने घर में घुसे वहशियों ने पानी दे रही आठवीं कक्षा की छात्रा की इज्जत तार-तार कर दी. इस बीच घर पहुंचे छात्रा के भाई के दरवाजा खटखटाने पर आरोपी दरवाजा खोलकर भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और लाठी-डंडे से पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में अगवा नाबालिग से तीन महीने तक गैंगरेप, पुलिस परिजनों से बोली- लड़की मिल गई घर जाओ

आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और अन्य रिश्तेदार धान रोपने खेत पर गए थे. वह घर पर अकेली थी. इस बीच सोसो मोड़ निवासी 18 वर्षीय प्रशांत खलखो और 18 वर्षीय विमल लकड़ा पहुंच गए. छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा. वह पानी लाने भीतर गई तो दोनों युवक भी घर में घुस आए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों ने इससे गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि प्रशांत कक्षा 11 और विमला कक्षा 12 का छात्र है.

गुस्साए लोगों ने पीटाः छात्रा ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसका भाई खेत से घर पहुंच गया. उसके साथ अन्य लोग थे. दरवाजा अंदर से बंद था. उसका शोर सुनकर घरवालों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो आरोपी गेट खोलकर भागे. दोनों युवक सिर्फ पैंट पहने थे. इस पर लोगों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोप है कि गुस्साए लोगों ने रस्सी से बांधकर दोनों आरोपियों को बीच सड़क पर एक घंटे तक लाठी और डंडे से पीटा. इधर सूचना पर गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों आरोपियों को बचाया. बाद में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं लड़की का आज गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया.


पॉक्सो एक्ट भी लगाः गुमला के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गुमला: गुमला थाने से महज पांच किलोमीटर दूर एक गांव में दो युवकों ने मानवता को शर्मसार कर दिया. पानी मांगने के बहाने घर में घुसे वहशियों ने पानी दे रही आठवीं कक्षा की छात्रा की इज्जत तार-तार कर दी. इस बीच घर पहुंचे छात्रा के भाई के दरवाजा खटखटाने पर आरोपी दरवाजा खोलकर भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और लाठी-डंडे से पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में अगवा नाबालिग से तीन महीने तक गैंगरेप, पुलिस परिजनों से बोली- लड़की मिल गई घर जाओ

आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और अन्य रिश्तेदार धान रोपने खेत पर गए थे. वह घर पर अकेली थी. इस बीच सोसो मोड़ निवासी 18 वर्षीय प्रशांत खलखो और 18 वर्षीय विमल लकड़ा पहुंच गए. छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा. वह पानी लाने भीतर गई तो दोनों युवक भी घर में घुस आए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों ने इससे गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि प्रशांत कक्षा 11 और विमला कक्षा 12 का छात्र है.

गुस्साए लोगों ने पीटाः छात्रा ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसका भाई खेत से घर पहुंच गया. उसके साथ अन्य लोग थे. दरवाजा अंदर से बंद था. उसका शोर सुनकर घरवालों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो आरोपी गेट खोलकर भागे. दोनों युवक सिर्फ पैंट पहने थे. इस पर लोगों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोप है कि गुस्साए लोगों ने रस्सी से बांधकर दोनों आरोपियों को बीच सड़क पर एक घंटे तक लाठी और डंडे से पीटा. इधर सूचना पर गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों आरोपियों को बचाया. बाद में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं लड़की का आज गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया.


पॉक्सो एक्ट भी लगाः गुमला के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.