गुमला: जिला मुख्यालय स्थित दुंदुरिया में 5 साल पहले सनातन धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों ने रविवार को पुनः ईसाई धर्म त्याग घर वापसी किए जाने का मामला सामने आया है.
5 साल पहले पूर्व हिंदू धर्म को छोड़कर धर्मांतरण करके दूसरे धर्म को अपनाने वाले एक परिवार के पांच लोगों ने पुनः हिंदू धर्म को अपना लिया. धर्मांतरण करने वाले सभी ने अपने मूल धर्म सनातन धर्म में वापसी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद अहीर यादव उत्थान समिति, गुमला की सामाजिक बैठक करने के बाद पूरे हिंदू धर्म के अनुसार पूजा पाठ करा कर उन्हें घर वापसी कराया गया.
विधिवत पूजा-पाठ के साथ घर वापसी किया
इस बैठक में सैकड़ों हिंदू समाज के लोग मौजूद थे. घर वापसी करने वालों में डहरी देवी, करमी देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी और धनेश्वर गोप के नाम शामिल है. हिंदू समाज के लोगों ने विधिवत पूजा पाठ कराकर सभी को घर वापसी के लिए शुद्धिकरण संस्कार करने का निर्णय लिया. इस मौके पर डहरी देवी ने समाज के लोगों को बताया कि लगभग 5 साल पहले कुछ परिस्थितियों ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- अभिनेत्री अमीषा पटेल को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, फिल्म मेकर अजय सिंह ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
लोभ-लालच में आकर धर्म परिवर्तित किया था
वहीं, अहीर यादव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिंदू समाज के पांच परिवार लोभ-लालच में आकर अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए थे. कुछ दिन पहले सभी ने अपने धर्म में वापसी करने की बात कही थी. जिसके बाद सामाजिक बैठक कर उन्हें हिंदू धर्म में पूजा-पाठ कराकर वापसी कराई गई. उन्होंने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले उन्हें कई तरह का प्रलोभन दिए थे. जिसके कारण वह हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए थे.