गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम गायनोटोली गांव निवासी सुकरा खड़िया ने अपने ही बेटे भीखा खड़िया (उम्र 25 वर्ष) की टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना के अवर निरीक्षक आफताब अंसारी, एएस आई प्रसिद्ध तिवारी, अशोक तिवारी, विनय कुमार सशत्रबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं सुकरा खड़िया को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं: पिता के लकड़ी बेचने पर बेटे को आया गुस्सा, उठा ली कुल्हाड़ी और फिर...
आरोपी पिता सुकरा खड़िया ने बताया कि उसका बेटा रोज नशे में धूत होकर घर आता था और बूढ़े माता-पिता के साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात वह प्रधानमंत्री आवास में सो रहे थे. इसी दौरान भीखा टांगी लेकर हत्या करने के लिए खिड़की फांदकर अंदर प्रवेश कर रहा था. जिसके बाद सुकरा ने घर के अंदर से ही अपने बेटे पर टांगी से हमला कर दिया.
कलयुगी बेटे ने की मां-पिता की हत्या
वहीं कुछ दिनों पहले जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के होलेंग गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विनोद बृजिया ने जंगल से कुछ लकड़ी लाया था. उसी लकड़ी को उसके पिता सुखराम बृजिया ने बाजार में बेच दिया. इससे नाराज विनोद ने पहले मां सनियारो देवी की हत्या की, फिर पिता की हत्या कर दी.