गुमला: कभी नक्सलियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने वाला गुमला... आज पूरे देश में नक्सलवाद के लिए नहीं अपनी लेमन ग्रास की खेती और महिला सशक्तिकरण के लिए जाना जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 67वें संस्करण में की. जिसमें पीएम मोदी ने बिशुनपुर ब्लॉक में लेमन ग्रास की खेती कर रहीं महिला उत्पादकों की जमकर तारीफ की. पीएम की प्रशंसा से बिशुनपुर में खुशी की लहर है. महिला उत्पादकों ने इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया है और आगे दोगुने उत्साह के साथ इसकी खेती करने का भरोसा दिया है.
बता दें कि लेमन ग्रास का तेल औषधीय गुणों के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसकी एक लीटर की कीमत 1500 रुपए के करीब है. साथ ही लेमन ग्रास के सूखे पत्तों को चाय पत्ती के रूप में भी उपयोग किया जाता है. इस लेमन ग्रास की खेती गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के 26 गांव की रहने वाली करीब 1600 महिलाएं, जो राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से संचालित महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के माध्यम से 32 उत्पादक समूह से जुड़कर लगभग 28 एकड़ भूमि में लेमन ग्रास की खेती कर रही हैं. इन महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र की तकनीकी का भी सहयोग मिल रहा है. लेमन ग्रास की खेती कर ये महिलाएं आज सालाना लाखों रुपए कमा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में लेमनग्रास की खुशबू, खूंटी के किसानों ने रांची आकर ली ट्रेनिंग
ईटीवी भारत ने की पहल
वहीं जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक ने कहा कि यह ईटीवी भारत की पहल ही है कि महिलाओं की इस मेहनत को राष्ट्रीय पटल पर अपनी खबर के माध्यम से रखा था. जिसके कारण इसे देश के प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की है. पीएम की इस प्रशंसा से उत्साहित बिशुनपुर बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने भरोसा दिलाया कि वो लेमन ग्रास की खेती के लिए बाकी महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगी और इसके प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.