गुमला: जिले के तीन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका के केरागानी जंगल में सोमवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ 218 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ नक्सली संगठन भाकपा (माओवादियों) के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कई चक्र गोलियां भी चलने की सूचना मिल रही है. हालांकि, पुलिस बल को भारी पड़ता देख माओवादी अपना सामान छोड़कर भाग खड़े हुए. मुड़भेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें माओवादियों का कई सामान पुलिस ने बरामद किया है.
16वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहे है माओवादी
नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के केरागनी जंगल में आगामी 21 से 27 सितंबर तक अपना 16वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसे लेकर जिले जंगली क्षेत्रों में नक्सली संगठन इन दिनों सक्रिय हैं. संगठन के सदस्य ग्रामीणों के बीच पोस्टर और बैनर बांट और दीवार लेखन भी कर रहे हैं. इसकी गुप्त सूचना जिले के एसपी को मिली थी, जिसके बाद एसपी ने रणनीति बनाते हुए माओवादियों के खिलाफ धावा बोल दिया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चिटफंड कंपनियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
लगातार चलेगा अभियान
गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में बताते हुए कहा कि भाकपा माओवादियों के मंसूबे पर पुलिस और सीआरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए वर्षगांठ सप्ताह मनाने की तैयारी पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहेगी.