गुमलाः रायडीह थाना क्षेत्र के परसा नवाटोली गांव में डायन बिसाही के आरोप में 65 वर्षीय वृद्ध की टांगी से काट कर हत्या कर दी गई. वृद्ध की पहचान गांव के ही रंथू मुंडा के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी नीतीश कुमार और चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
पकड़े गए आरोपी
वहीं, हत्या के आरोप में गांव के ही सुधीर मुंडा और छोटू मुंडा को पकड़ा गया है और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि बीती रात घर के लोग खाना खाके सोने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान गांव के दो अपराधी सुधीर मुंडा और छोटू मुंडा घर का दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने घर के तीन सदस्यों को एक रूम में बंद कर के रंथू मुंडा को घर से बाहर निकाल कर टांगी से काटकर हत्या कर दी.
बहन की मौत का बदला
दरअसल, होली के दिन गांव की ही 16 वर्षीय संगीता कुमारी की तबीयत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी थी. संगीता कुमारी के भाई सुधीर मुंडा को शक था कि रंथू मुंडा के कारण ही उसकी बहन संगीता कुमारी की जान गई है जिसके प्रतिशोध में सुधीर मुंडा और छोटू मुंडा ने डायन बिसाही के आरोप में रंथू मुंडा की हत्या कर दी. मृतक रंथू मुंडा गांव में झाड़फूंक का करता था.