गुमलाः जिले के बसिया थाना अंतर्गत ममरला लालपुर गांव में हुए 65 वर्षीय वृद्ध दिनेश शर्मा हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए बसिया पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने बसिया थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूर्व विवाद के कारण तीनों युवकों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पिछले 30 दिसंबर को रात में दिनेश शर्मा वृद्ध की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी.
इस संबंध में मृतक की बेटी अंजली देवी के फर्द बयान पर बसिया थाने में मामला दर्ज कराया था. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु एक टीम गठित की गई थी. वहीं आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नारेकेला जंगल में उक्त हत्याकांड में शामिल चिंतामन कुरा निवासी रोहित नायक (जो कि पीएलएफआई का सदस्य हैं),नारेकेला निवासी रोहित महतो एवं विष्णु गोप छिपे हैं.
सूचना पर जब बसिया पुलिस की टीम नारेकेला जंगल पहुंची. तो पुलिस को देख कर रोहित नायक ओर रोहित महतो भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया एवं उन दोनों के पास से एक देशी कट्टा एवं जिंदा गोली बरामद कर लिया है.
वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए इस हत्याकांड में नारेकेला निवासी विष्णु गोप के भी शामिल होने की बात कही.
यह भी पढ़ेंः रांचीः मजदूरों को लेकर विजयवाड़ा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल, 3 गंभीर
आरोपियों के अनुसार रोहित नायक ने रोहित महतो ओर विष्णु गोप को शराब पिलाने के बहाने मृतक दिनेश शर्मा के घर लालपुर ले गए. जहां दिनेश को दरवाजा खुलवाकर कर उसे घसीटते हुए घर से थोड़ी दूर स्थित राहर के टॉड में ले गया और धारदार हथियार से वार कर दिनेश की निर्मम हत्या कर दी.
वहीं रोहित नायक ने बताया मृतक दिनेश शर्मा उसे मारने के लिए हथियार मंगाया था और उसे मारना चाहता था जिसके कारण उसने दिनेश की हत्या कर दी.