ETV Bharat / state

डीआईजी अनूप बिरथरे का गुमला दौरा, कई भवनों का किया उद्घाटन

गुमला में पुलिस वालों के लिए बने नए भवनों का डीआईजी अनूप बिरथरे ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने गुमवत्ता युक्त भवन बनवाने के लिए डीसी की प्रशंसा की.

DIG Anoop Birthare visited Gumla
DIG Anoop Birthare visited Gumla
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 9:46 AM IST

गुमलाः बुधवार को जिले का पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन के लिए नवनिर्मित कई भवनों का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Gumla News: तंबाकू निषेध अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डीआईजी ने किया सम्मानित, कहा- खुद से करें बदलाव की शुरुआत

उद्घाटन समारोह में सबसे पहले चंदाली पुलिस लेन परिसर में जन सुविधा हेतु कम्यूनिटी हॉल, पुलिस केंद्र, किचेन एवं डाइनिंग हॉल का उद्घाटन किया गया. जिसके बाद चंदाली स्थित पुलिस लेन परिसर में 5 यूनिट गोडाउन निर्माण के मरम्मती, 6 यूनिट शौचालय, डीप बोरिंग और चापानल, नए पीसीसी रोड एवं ड्रेनेज का भी उद्घाटन किया गया.

गुमला थाना परिसर में हुआ एससी- एसटी एवं महिला थाना का शुभारंभः चंदाली परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के पश्चात डीआईजी ने गुमला थाना परिसर में एससीए मद से निर्मित 3 कमरों और बरामदा में निर्मित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना का उद्घाटन किया गया. वहीं 3 कमरों एवं बरामदा वाले महिला थाना का भी उद्घाटन गुमला थाना परिसर अंतर्गत किया गया. डीआईजी ने नवनिर्मित थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण कार्यों से संतोष प्रकट किया.

सीआरपीएफ परिसर में हुआ कई कमरों का उद्घाटनः उद्घाटन समारोह में 3 कमरों और बरामदा वाले 2 यूनिट का उद्घाटन डीआईजी के द्वारा किया गया. कमरों का उपयोग सीआरपीएफ कैंप के गोला बारूद रूम, यूनिट भंडार, मुख्यालय स्टोर, आर्मोरर वर्कर्स शॉप, गार्ड रूम, मुख्यालय (हेड क्वार्टर कोटा), शस्त्रागार कक्ष के लिए किया गया. इस दौरान डीआईजी ने पूरे सीआरपीएफ कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

अनुमंडल कार्यालय सदर में हुआ एसडीपीओ कार्यालय का उद्घाटनः उद्घाटन के क्रम में डीआईजी द्वारा अनुमंडल कार्यालय सदर परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान डीआईजी ने उपायुक्त के द्वारा करवाए गए सभी निर्माण कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक साथ इतने सारे पुलिस प्रसाशकीय भवनों का उद्घाटन उपायुक्त के परिश्रम से ही संभव हो सका है. जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त को बधाई भी दी.

गुमलाः बुधवार को जिले का पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन के लिए नवनिर्मित कई भवनों का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Gumla News: तंबाकू निषेध अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डीआईजी ने किया सम्मानित, कहा- खुद से करें बदलाव की शुरुआत

उद्घाटन समारोह में सबसे पहले चंदाली पुलिस लेन परिसर में जन सुविधा हेतु कम्यूनिटी हॉल, पुलिस केंद्र, किचेन एवं डाइनिंग हॉल का उद्घाटन किया गया. जिसके बाद चंदाली स्थित पुलिस लेन परिसर में 5 यूनिट गोडाउन निर्माण के मरम्मती, 6 यूनिट शौचालय, डीप बोरिंग और चापानल, नए पीसीसी रोड एवं ड्रेनेज का भी उद्घाटन किया गया.

गुमला थाना परिसर में हुआ एससी- एसटी एवं महिला थाना का शुभारंभः चंदाली परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के पश्चात डीआईजी ने गुमला थाना परिसर में एससीए मद से निर्मित 3 कमरों और बरामदा में निर्मित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना का उद्घाटन किया गया. वहीं 3 कमरों एवं बरामदा वाले महिला थाना का भी उद्घाटन गुमला थाना परिसर अंतर्गत किया गया. डीआईजी ने नवनिर्मित थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण कार्यों से संतोष प्रकट किया.

सीआरपीएफ परिसर में हुआ कई कमरों का उद्घाटनः उद्घाटन समारोह में 3 कमरों और बरामदा वाले 2 यूनिट का उद्घाटन डीआईजी के द्वारा किया गया. कमरों का उपयोग सीआरपीएफ कैंप के गोला बारूद रूम, यूनिट भंडार, मुख्यालय स्टोर, आर्मोरर वर्कर्स शॉप, गार्ड रूम, मुख्यालय (हेड क्वार्टर कोटा), शस्त्रागार कक्ष के लिए किया गया. इस दौरान डीआईजी ने पूरे सीआरपीएफ कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

अनुमंडल कार्यालय सदर में हुआ एसडीपीओ कार्यालय का उद्घाटनः उद्घाटन के क्रम में डीआईजी द्वारा अनुमंडल कार्यालय सदर परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान डीआईजी ने उपायुक्त के द्वारा करवाए गए सभी निर्माण कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक साथ इतने सारे पुलिस प्रसाशकीय भवनों का उद्घाटन उपायुक्त के परिश्रम से ही संभव हो सका है. जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त को बधाई भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.