गुमला: जिले में धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने के बाद दो समुदायों में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंका गया है. इससे एक समुदाय को आघात पहुंचा है. इससे वे आक्रोशित हैं. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने स्थल से आपत्तिजनक वस्तु हटाया. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: निरसा में स्थिति तनावपूर्ण, भुरकुंडाबाड़ी गांव में धारा 144, प्रतिबंधित मांस मिलने पर हुआ था हंगामा
दरअसल, सोमवार की सुबह लोग जब धार्मिक स्थल पहुंचे तो उनकी नजर आपत्तिजनक वस्तु पर पड़ी. इसे देख लोग भौंच्चके रह गए. घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी गई. तुरंत ही वहां भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बजरंग दल के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आपत्तिजनक वस्तु को वहां से हटाया.
इसके बाद घटना के विरोध में लोगों ने टोटो के पास गुमला घाघरा मार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा. बाद में प्रशासनिक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया कि दोषी को अविलंब गिरप्तार कर लिया जाएगा. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक वस्तु फेंकने वाले पर अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
भारी पुलिस बलों की तैनाती: घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वाले को पुलिस प्रशासन शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कानूनी सजा दिलाएगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.