ETV Bharat / state

गलत तरीके से महिला के खाते से निकाल लिए गए लाखों रुपए, बेटी की शादी के लिए रखे थे बैंक में पैसे

गुमला जिले में महिला के बैंक खाते से गलत तरीके से एक लाख सत्तर हजार रुपए निकाल लिए गए. महिला ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक और पुलिस से की है. Rupees wrongly withdrawn from bank account in Bharno

Rupees wrongly withdrawn from bank account in Bharno
Rupees wrongly withdrawn from bank account in Bharno
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 10:10 PM IST

महिला के खाते से निकाल लिए गए लाखों रुपए

गुमला: जिले में एक महिला के बैंक खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. मामला भरनो स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) भरनो शाखा का है. पीड़ित बिरसी उराईन ने मामले की शिकायत इंडियन बैंक भरनो के शाखा प्रबंधक और भरनो थाने में की है. पीड़िता समसेरा करंजटोली गांव की रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में शिक्षा विभाग के बनाये नियमों को तोड़कर हुई बेंच-डेस्क की खरीदी! आखिर किसके दबाव में हुई गड़बड़ी

बिरसी उराईन ने बताया कि उनके बेटे की मौत 2021 में सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिसके बाद उन्हें 23 मार्च 2022 को मुआवजे के रूप में 7,75,000 रुपये का चेक मिला, जिसे उन्होंने अपने इंडियन बैंक भरनो बैंक खाता संख्या 50339874326 में जमा किया.

इसके बाद वह अपनी जरूरत के हिसाब से अपने खाते से पैसे निकालने लगीं. हालांकि उन्होंने अपने खाते में 1 लाख 70 हजार रुपये का बैलेंस छोड़ दिया था, लेकिन जब वह जून 2023 में अपनी बेटी की शादी तय करने के बाद अपने बैंक खाते से पैसे निकालने गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाता में एक भी रुपये का बैलेंस नहीं बचा है. यह सुनकर वह सदमे में आ गईं. उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी कि उनकी बेटी की शादी कैसे होगी.

शाखा प्रबंधक ने दी अवैध निकासी की जानकारी: इसी चिंता के चलते वह अपनी बैंक पासबुक लेकर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अनुप कुमार से मिली. जहां उन्हें बैंक खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये गलत तरीके से निकाले जाने की जानकारी मिली. शाखा प्रबंधक ने उन्हें बताया कि सीएससी सेंटर से उनके बैंक खाते से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने बिरसी उराईन को उनके बैंक खाते का स्टेटमेंट भी दिया. जिसमें बैंक खाता संख्या आधार सीडिंग के कारण दूसरे बिरसी उराइन द्वारा सारा पैसा निकाल लेने का मामला सामने आया.

पुलिस से की जांच की मांग: इधर, मामले को लेकर बिरसी उराईन ने भी भरनो थाने में आवेदन देकर मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. बिरसी उराईन ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बैंक और थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक गयी हैं. लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है. बैंक कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं.

महिला के खाते से निकाल लिए गए लाखों रुपए

गुमला: जिले में एक महिला के बैंक खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. मामला भरनो स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) भरनो शाखा का है. पीड़ित बिरसी उराईन ने मामले की शिकायत इंडियन बैंक भरनो के शाखा प्रबंधक और भरनो थाने में की है. पीड़िता समसेरा करंजटोली गांव की रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में शिक्षा विभाग के बनाये नियमों को तोड़कर हुई बेंच-डेस्क की खरीदी! आखिर किसके दबाव में हुई गड़बड़ी

बिरसी उराईन ने बताया कि उनके बेटे की मौत 2021 में सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिसके बाद उन्हें 23 मार्च 2022 को मुआवजे के रूप में 7,75,000 रुपये का चेक मिला, जिसे उन्होंने अपने इंडियन बैंक भरनो बैंक खाता संख्या 50339874326 में जमा किया.

इसके बाद वह अपनी जरूरत के हिसाब से अपने खाते से पैसे निकालने लगीं. हालांकि उन्होंने अपने खाते में 1 लाख 70 हजार रुपये का बैलेंस छोड़ दिया था, लेकिन जब वह जून 2023 में अपनी बेटी की शादी तय करने के बाद अपने बैंक खाते से पैसे निकालने गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाता में एक भी रुपये का बैलेंस नहीं बचा है. यह सुनकर वह सदमे में आ गईं. उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी कि उनकी बेटी की शादी कैसे होगी.

शाखा प्रबंधक ने दी अवैध निकासी की जानकारी: इसी चिंता के चलते वह अपनी बैंक पासबुक लेकर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अनुप कुमार से मिली. जहां उन्हें बैंक खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये गलत तरीके से निकाले जाने की जानकारी मिली. शाखा प्रबंधक ने उन्हें बताया कि सीएससी सेंटर से उनके बैंक खाते से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने बिरसी उराईन को उनके बैंक खाते का स्टेटमेंट भी दिया. जिसमें बैंक खाता संख्या आधार सीडिंग के कारण दूसरे बिरसी उराइन द्वारा सारा पैसा निकाल लेने का मामला सामने आया.

पुलिस से की जांच की मांग: इधर, मामले को लेकर बिरसी उराईन ने भी भरनो थाने में आवेदन देकर मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. बिरसी उराईन ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बैंक और थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक गयी हैं. लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है. बैंक कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.