गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के फोरी गांव के कुएं से सिर कटा शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय लड़की के रूप में की गई है. मृतका के पिता और भाई ने बुधवार को गुमला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचकर शव की पहचान की.
लड़की मुंबई में करती थी काम, एक माह पहले लौटी थी घरः इस संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मुंबई में काम करती थी. एक माह पहले ही घर लौटी थी. पिता स्वयं बानो में काम करते हैं. पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले शुक्रवार को घर से निकली थी. मंगलवार की शाम पुलिस ने फोन पर बताया कि गुमला थाना क्षेत्र के फोरी में एक महिला का शव बरामद हुआ है.
आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से हुई शव की पहचानः पुलिस ने कुएं से बरामद बैग में मिले आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और फोन नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया और शव की पहचान करने के लिए बुलाया था. शव की पहचान के बाद लड़की के पिता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने कहा कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग किसी बादल नामक युवक से था. उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या करने की आशंकाः पिता को शक है कि बादल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए सिर और धड़ अलग-अलग कर कुएं में डाल दिया. मृतका के पिता ने थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
पति-पत्नी के झगड़े में चली टांगीः मारपीट में दोनों घायल, इलाज के क्रम में शौहर की मौत
गाली देने की सजा मौत! टॉर्च नहीं देने पर गाली दी तो कुल्हाड़ी से काट डाला, दो गिरफ्तार
पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट