ETV Bharat / state

Crime News Gumla: लोहरदगा के दो युवकों का शव गुमला से बरामद, चार दिनों से दोनों युवक थे लापता - युवकों का शव पहाड़ की तराई स्थित झाड़ी से बरामद

गुमला में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. दो युवकों का शव पहाड़ की तराई स्थित झाड़ी से बरामद किया गया है. अपराधियों ने दोनों युवकों की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-July-2023/jh-gum-01-agwa-htya-pkg-jhc10058_19072023131840_1907f_1689752920_858.jpg
Dead Bodies Of Two Youths Recovered From Gumla
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:16 PM IST

गुमला: जिले बिशनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली पहाड़ की तराई स्थित झाड़ी से बुधवार को एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सबसे पहले जंगल गए ग्रामीणों की नजर दोनों शवों पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिशनपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, आपसी विवाद बनी कत्ल की वजह

दोनों युवक लोहरदगा के थे निवासी, चार दिनों से थे लापताः पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान लोहरदगा जिला के भंडारा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर (35) और सुख सागर साहू के रूप में हुई है. इस संबंध में बिशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवक रविवार को अपने घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे. दोनों युवकों के परिजनों ने युवकों की काफी खोजबीन के बाद लोहरदगा के भंडरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इधर, बुधवार सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पास झाड़ी में दो युवकों के शव पड़ा है. इसके बाद गुमला पुलिस ने लोहरदगा के भंडारा थाना को सूचित किया. जिसके बाद भंडारा थाना प्रभारी गौतम कुमार परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भाई तुलसी ठाकुर और बेटे प्रदीप साहू ने शव की पहचान की.

पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में जुटीः बिशनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में लाठी-डंडे से वार कर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सिर में भी गोली मारने की संभावना लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जिस बाइक से निकले थे दोनों युवक पुलिस ने किया बरामदः थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि परमेश्वर ठाकुर और सुख सागर साहू जिस बाइक से घर से निकले थे, उस बाइक को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बरामद कर लिया है. साथ ही बाइक के साथ एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मृतक परमेश्वर ठाकुर का रहा है अपराधिक इतिहासः थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक परमेश्वर ठाकुर का अपराधिक इतिहास रहा है. भंडारा थाना में उसके विरुद्ध अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. परमेश्वर पूर्व में जेल भी जा चुका था. पुलिस सभी मामलों को संज्ञान में रखते हुए जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. इधर, मामले पर परिजनों ने बताया है कि पड़ोस गांव के एक व्यक्ति से लेन-देन का मामला था. उस शख्स का उग्रवादियों से सांठगांठ थी. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसी शख्स ने दोनों की हत्या करा दी है.

गुमला: जिले बिशनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली पहाड़ की तराई स्थित झाड़ी से बुधवार को एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सबसे पहले जंगल गए ग्रामीणों की नजर दोनों शवों पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिशनपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, आपसी विवाद बनी कत्ल की वजह

दोनों युवक लोहरदगा के थे निवासी, चार दिनों से थे लापताः पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान लोहरदगा जिला के भंडारा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर (35) और सुख सागर साहू के रूप में हुई है. इस संबंध में बिशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवक रविवार को अपने घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे. दोनों युवकों के परिजनों ने युवकों की काफी खोजबीन के बाद लोहरदगा के भंडरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इधर, बुधवार सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पास झाड़ी में दो युवकों के शव पड़ा है. इसके बाद गुमला पुलिस ने लोहरदगा के भंडारा थाना को सूचित किया. जिसके बाद भंडारा थाना प्रभारी गौतम कुमार परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भाई तुलसी ठाकुर और बेटे प्रदीप साहू ने शव की पहचान की.

पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में जुटीः बिशनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में लाठी-डंडे से वार कर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सिर में भी गोली मारने की संभावना लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जिस बाइक से निकले थे दोनों युवक पुलिस ने किया बरामदः थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि परमेश्वर ठाकुर और सुख सागर साहू जिस बाइक से घर से निकले थे, उस बाइक को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बरामद कर लिया है. साथ ही बाइक के साथ एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मृतक परमेश्वर ठाकुर का रहा है अपराधिक इतिहासः थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक परमेश्वर ठाकुर का अपराधिक इतिहास रहा है. भंडारा थाना में उसके विरुद्ध अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. परमेश्वर पूर्व में जेल भी जा चुका था. पुलिस सभी मामलों को संज्ञान में रखते हुए जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. इधर, मामले पर परिजनों ने बताया है कि पड़ोस गांव के एक व्यक्ति से लेन-देन का मामला था. उस शख्स का उग्रवादियों से सांठगांठ थी. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसी शख्स ने दोनों की हत्या करा दी है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.