गुमला: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने एक दिन पूर्व शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर में कंटेनमेंट जोन रहने वाले लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था.
बता दें कि गुमला नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री नगर, वार्ड नं-17 में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पिछले 26 जून को जिला प्रशासन ने मोहल्ले के 25 घरों को कंटेनमेंट जोन और 350 घरों को बफर जोन घोषित कर दिया था. जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इलाके में धारा-144 लगाते हुए महामारी को रोकने के लिए कंटेंटमेंट जोन में आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सड़क, सार्वजनिक जगह पर किसी भी व्यक्ति के एकत्र होने, खड़े होने और यातायात के किसी भी साधन के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: देश के पहले दृष्टिबाधित DC से खास बातचीत, कहा- आशीर्वाद और प्रेरणा से मिली कामयाबी
'ईटीवी भारत का आभार'
जिला प्रशासन के घेराबंदी के 21 दिन समाप्त होने बावजूद उस मोहल्ले से घेराबंदी नहीं हटाई गई थी. जिसके कारण मोहल्लेवासी काफी परेशान हो रहे थे. इसी मामले को ईटीवी भारत ने जोरदार तरीके से उठाते हुए खबर दिखाई. खबर चलाने के कुछ ही घंटे के बाद ही इसका असर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन में की गई घेराबंदी को हटा दिया है. जिसको लेकर अब मोहल्लेवालों ने ईटीवी भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.