गुमलाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंग आज विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करने गुमला पहुंचे. जहां हेलीपैड पर हेमंत सोरेंग को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद वे सीधे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम स्थित कार्याक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होनें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
झारखंड में अब व्यक्ति की उम्र 60 साल से अधिक होने पेंशन प्राप्त होगा. जबकि विधवा पेंशन की तय 40 वर्ष और दिव्यांग के लिए निर्धारित 18 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया गया है. हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि हर महीने की पांच तारीख तक लोगों को पेंशन मिल जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड देश में सबसे बड़ा पिछड़ा राज्य है यहां के लोग काफी कठिनाई से जीवन यापन करते हैं.
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में वे राज्य के कोने-कोने में घूमें इस दौरान उन्होंन देखा कि कितने ही लोग भूख से मर गए. उन्होंने कहा कि उन दिनों की याद कर उनके रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार थी उस दौरान उन्होंने सड़क से सदन तक पुरजोर विरोध किया. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को लाने का काम किया है. यही वजह है कि उनकी सरकार ने इस जंग को जीता है, लेकिन आज अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम जांच कराकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कार्यक्रम को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, गुमला विधायक भूषण तिर्की एवं सिसई विधायक जिग्गा सुशासन होरो ने संबोधित किया.