ETV Bharat / state

गुमला में दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की चुनावी सभा, कहा- देश को दें मजबूत सरकार - गुमला न्यूज

गुमला में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह चुनाव प्रचार में जूट गई है. जिसमें तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इस लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत लगातार दो बार विजयी रहे हैं

ग्रामीणों से मिलते मुख्यमंत्री रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 8:31 PM IST

गुमला: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार में लगी हुई हैं. झारखंड में प्रथम चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिसमें तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन 3 सीटों पर लोहरदगा लोकसभा ही एक ऐसी सीट है जहां से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत लगातार दो बार विजयी रहे हैं. यही कारण है कि लोहरदगा लोकसभा की सीट बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखती है.

जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री रघुवर दास

बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दिन पूर्व गुमला के कसीरा पंचायत और सिसई प्रखंड के साथ लोहरदगा के पेशरार में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी उन्होंने गुमला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया.

शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश और झारखंड के विकास में काफी काम किया है. एक बार फिर भाजपा की सरकार चुनकर देश में एक अच्छे नेता का चुनाव करें और देश को मजबूत सरकार दें.

मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान 40 सैनिकों की शहादत का देश की सेना की ओर से बदला लिए जाने का भी जिक्र किया और सैनिकों की ओर से किए गए कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखा. कार्यक्रम के उपरांत वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनको दादा, भैया और दीदी कह कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही बेटा और बेटी में फर्क ना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आगे चलकर बेटा भले साथ ना दे लेकिन बेटी आपका साथ हमेशा देगी. इसलिए बेटी की शिक्षा को बढ़ावा दे.

गुमला: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार में लगी हुई हैं. झारखंड में प्रथम चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिसमें तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन 3 सीटों पर लोहरदगा लोकसभा ही एक ऐसी सीट है जहां से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत लगातार दो बार विजयी रहे हैं. यही कारण है कि लोहरदगा लोकसभा की सीट बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखती है.

जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री रघुवर दास

बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दिन पूर्व गुमला के कसीरा पंचायत और सिसई प्रखंड के साथ लोहरदगा के पेशरार में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी उन्होंने गुमला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया.

शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश और झारखंड के विकास में काफी काम किया है. एक बार फिर भाजपा की सरकार चुनकर देश में एक अच्छे नेता का चुनाव करें और देश को मजबूत सरकार दें.

मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान 40 सैनिकों की शहादत का देश की सेना की ओर से बदला लिए जाने का भी जिक्र किया और सैनिकों की ओर से किए गए कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखा. कार्यक्रम के उपरांत वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनको दादा, भैया और दीदी कह कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही बेटा और बेटी में फर्क ना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आगे चलकर बेटा भले साथ ना दे लेकिन बेटी आपका साथ हमेशा देगी. इसलिए बेटी की शिक्षा को बढ़ावा दे.

Intro:गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लगी हुई है । झारखंड के प्रथम चरण में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में तीन लोक सभा क्षेत्रों में चुनाव होना है । इन 3 सीटों पर लोहरदगा लोकसभा की एक सीट ऐसा है जहां से लगातार दो बार भाजपा के उम्मीदवार सुदर्शन भगत विजई रहे हैं । और सुदर्शन भगत दूसरी पारी में केंद्रीय राज्य मंत्री के पद पर भी रहे हैं । यही कारण है कि लोहरदगा लोकसभा की सीट काफी अहमियत रखती है । और इसी को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री इन दिनों लगातार लोहरदगा लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से दौरा कर जनता को भाजपा के उम्मीदवार सुदर्शन भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं ।


Body:जहां सुबह के मुख्यमंत्री एक दिन पूर्व गुमला जिला के कसीरा पंचायत एवं सिसई प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया था । वहीं लोहरदगा जिला के पेशरार में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था । जिसके बाद आज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री ने गुमला जिले के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया । आज दूरी प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश और झारखंड के विकास में काफी काम किया है । एक बार फिर आपके पास मौका है कि आप भाजपा की सरकार चुनकर देश में एक अच्छे नेता का चुनाव करें और मजबूत सरकार देश को दें ।
इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में 40 सैनिकों के शहीद का देश की सेना के द्वारा बदला लिए जाने का भी जिक्र करते हुए सैनिकों द्वारा किए गए कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखा।


Conclusion:कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री रघुवर दास ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों को दादा, भैया और दीदी का कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए छोटे-छोटे बच्चों से हाथ मिलाया और बचो को पढ़ने के लिए कहा ।
इसके साथ ही एक महिला को उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में फर्क ना करें ।।आगे चलकर बेटा भले साथ ना दे लेकिन बेटी आपका साथ हमेशा देगी इसलिए बेटी को खूब पढ़ाएं ।

नोट : डुमरी जाने के दौरान गाड़ी खराब हो गयी थी । इसलिए कार्यक्रम स्थल में देर से पहुँचे ।
मुख्यमंत्री का सभा को संबोधित करते हुए एक विसुअल डेस्क के व्हाट्सएप में भेजे हैं ।
Last Updated : Apr 19, 2019, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.