गुमला: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार में लगी हुई हैं. झारखंड में प्रथम चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिसमें तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन 3 सीटों पर लोहरदगा लोकसभा ही एक ऐसी सीट है जहां से भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत लगातार दो बार विजयी रहे हैं. यही कारण है कि लोहरदगा लोकसभा की सीट बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखती है.
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दिन पूर्व गुमला के कसीरा पंचायत और सिसई प्रखंड के साथ लोहरदगा के पेशरार में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी उन्होंने गुमला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया.
शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश और झारखंड के विकास में काफी काम किया है. एक बार फिर भाजपा की सरकार चुनकर देश में एक अच्छे नेता का चुनाव करें और देश को मजबूत सरकार दें.
मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान 40 सैनिकों की शहादत का देश की सेना की ओर से बदला लिए जाने का भी जिक्र किया और सैनिकों की ओर से किए गए कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखा. कार्यक्रम के उपरांत वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनको दादा, भैया और दीदी कह कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही बेटा और बेटी में फर्क ना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आगे चलकर बेटा भले साथ ना दे लेकिन बेटी आपका साथ हमेशा देगी. इसलिए बेटी की शिक्षा को बढ़ावा दे.