गुमला : जिला के बसिया प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार को उनके कार्यालय से एसीबी रांची की टीम ने 25 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सीडीपीओ पर आरोप है कि उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अवैध रूप से पैसों की मांग की थी. जिसकी शिकायत एसीबी टीम रांची में की गई थी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा- सरयू राय झारखंड के सुब्रहमण्यम स्वामी
एसीबी की टीम की अगुवाई कर रहे स्पेशल मैजिस्ट्रेट ने बताया कि बसिया सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार के खिलाफ कुछ शिकायतें एसीबी को मिली थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच कराई और जांच में सही पाए जाने के बाद एसीबी की धावा टीम बनाकर सीडीपीओ को उसके कार्यालय गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार सीडीपीओ ने कहा कि कुछ सेविकाओं की बहाली हुई थी, उन्होंने ही कुछ खर्चा देने की बात कही थी. इसपर सीडीपीओ अपर्णा ने कहा कि उनका चयन कर दिया गया है. जिसके बाद सीडीपीओ ने कुछ महीनों से वेतन नहीं मिलने का जिक्र करते हुए उन लोगों से उधार के तौर पर मदद करने के लिए कहा था.
वहीं, गिरफ्तार करने के बाद सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार को एसीबी की टीम गुमला लेकर पहुंची. जहां समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की गई. जांच करने के बाद एसीबी की टीम गिरफ्तार अपर्णा कर्मकार को लेकर रांची चली गई.