गुमला: सदर अस्पताल कैंपस में स्थित नर्सिंग कॉलेज गुमला की छात्राओं को शुक्रवार 17 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित कर लैंप लाइटिंग और कैपिंग दिया जाएगा. प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित नर्सिंग कॉलेज में पहले सत्र में पढ़ने वाली सभी 120 छात्राएं सेरेमनी में भाग लेंगी. जिन्हें मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव का शपथ दिलाया जाएगा.
विश्वस्तरीय प्रयोगशाला
झारखंड सरकार के इस नर्सिंग कॉलेज को संचालित करने वाली प्रेझा फाउंडेशन कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रयोगशाला बनाई गई है. जहां से बेहतरीन शिक्षा गुमला की गरीब लड़कियों को मिल रही है. नर्सिंग कॉलेज गुमला में पढ़ने वाली 90% छात्राएं ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग की हैं. जबकि 10% छात्राएं सामान्य वर्ग की हैं, जो बीपीएल कार्डधारी परिवार से आती हैं.
ये भी पढ़ें- खूंटी में 6 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, मेला देख कर लौटने के दौरान वारदात
समर्पण भाव का शपथ
नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि प्राथमिक रूप से पास करने वाली सभी छात्राओं को कैपिंग और लैंप लाइटिंग सेरेमनी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी छात्राएं मानव सेवा, दृढ़ता कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भाव से कार्य करने का शपथ लेंगी.