गुमलाः जिले के असनी स्थित ईंट भट्ठा मालिक पप्पू और रितेश ने अपने ही मजदूर को पीट-पीट कर घायल कर दिया हैं. घायल मजदूर ने पहले गुमला सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया, फिर अपने मजदूर साथियों के साथ गुमला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःगुमला के कन्हार टोली के पास युवक की हत्या, पार्टी के बाद निकला था टहलने
छत्तीसगढ़ का रहने वाला है मजदूर
घायल मजदूर का नाम कमलेश ठाकुर है, जो छत्तीसगढ़ के सारनगढ़ थाना क्षेत्र के कोनसी गांव का रहने वाला है. पिछले छह-सात माह से अपने साथियों के साथ पप्पू के ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि मजदूर अपने काम के पैसे लेकर घर जाने के लिए ऑटो पकड़ रहा था, तभी पप्पू और रितेश वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.
जांच के बाद दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घायल मजदूर अपने साथियों के साथ पहुंचा और ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामला सही पाया गया, तो ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
हिसाब कर घर जा रहा था मजदूर
घायल मजदूर कमलेश ठाकुर ने बताया कि ईंट भट्ठा के चार मालिक हैं. उसने एक मालिक से हिसाब कर पैसा लिया और घर जाने के लिए ऑटो पकड़ रहा था, तभी पप्पू और रितेश मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान घायल हो गए, तो साथी मजदूरों ने सदर अस्पताल में इलाज करवाया है. इसके बाद उसने गुमला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.