गुमला: जिले के चेटर में एक 35 वर्षीय महिला रानी उरांव की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील उरांव नामक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रानी सुनील उरांव के साथ दो ढाई साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. रानी का पड़ोसी युवक से बात करना सुनील को पसंद नहीं था. इसलिए उसने डंडे से पीट-पीटकर रानी की हत्या कर दी.
सुनील उरांव और रानी उरांव लगभग दो साल से लिव इन में रह रह थे. रानी के पहले से तीन बच्चे हैं. रानी की पुत्री अंजला उरांव ने सुनील उरांव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस ने हत्यारा प्रेमी सुनील उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही महिला रानी देवी के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील उरांव से रानी देवी का बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग था. मगर एक अन्य पुरुष से बात करते उसने देखा तो वह आग बबूला हो गया. जिसके बाद सुनील उरांव ने आक्रोशित होकर प्रेमिका की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. ज्ञात हो कि महिला रानी देवी के पति की कुछ वर्षों पूर्व मौत हो गई थी. महिला के तीन बच्चे भी हैं. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.