गुमला: जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के रतासिली गांव स्थित झंडा टाड़ के पास गड्ढे से पुलिस ने एक छात्र का शव बरामद किया है. शव की पहचान नवाडीह चौके निवासी जयदीप कुमार (18) के रूप में हुई है. जयदीप 11 फरवरी से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: गुमलाः सड़क हादसे में युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान
जयदीप प्लस टू हाई स्कूल टांगरडीह में 12वीं का छात्र था. उसके पिता अनिल कुमार ने थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आवेदन में कहा गया था कि उनका बेटा जयदीप गुरुवार को घर से साइकिल लेकर निकला था, काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने जयदीप की हत्या की आशंका जताई है.