ETV Bharat / state

World Environment Day 2023: बंजर जमीन पर बंपर पैदावार, असुर जनजाति परिवारों में नाशपाती घोल रहा मिठास, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

5 जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया जा रहा है. लेकिन विकास के नाम पर इससे खिलवाड़ हो रहा है. इनमें से सबसे ज्यादा खनिज और उसके दोहन को लेकर है. इससे ना सिर्फ पर्यावरण पर असर पड़ रहा बल्कि लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन प्रबल इच्छाशक्ति और बेहतर मैनेजमेंट हो तो इससे भी पार पाया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखकर इलाके के लोगों का विकास भी संभव है. विश्व पर्यावरण दिवस पर बंजर जमीन पर बंपर पैदावार, असुर जनजाति परिवारों में नाशपाती मिठास घोल रहा. पढ़िए, ईटीवी भारत की गुमला से ग्राउंड रिपोर्ट.

asur-tribe-self-reliant-by-cultivating-pear-at-amtipani-bauxite-mines-area-in-gumla
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:01 AM IST

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांची/गुमलाः झारखंड पर प्रकृति ने दिल खोलकर कृपा बरसायी है. जल, जंगल, पहाड़ और खनिज संपदाओं की बदौलत इस राज्य को एक अलग पहचान मिली है. लेकिन एक तरफ यह राज्य के लिए आशीर्वाद हैं तो दूसरी तरफ अभिशाप. क्योंकि माइनिंग की वजह से यहां के लोगों को विस्थापन का दंश भी झेलना पड़ता है. इसके लिए आए दिन आंदोलन होते हैं. मुआवजे की मांग उठती रहती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि माइनिंग की वजह से पर्यावरण और स्थानीय रैयतों को सिर्फ नुकसान ही झेलना पड़ता है. ऐसा दावा करने की पीछे की वजह है ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें- Earth Day 2023: लोगों के लिए पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल की सलाह, नहीं चेते तो छोड़ना पड़ जाएगा पलामू

रांची से करीब 190 किमी दूर लातेहार जिला के नेतरहाट के पास गुमला जिला में मौजूद है बिड़ला ग्रुप के हिंडाल्को का गुरदरी और आमतीपानी बॉक्साइट माइंस. नेतरहाट की घाटी पार करने बाद जंगलों के बीच बने शानदार रास्ते से होकर जब ईटीवी भारत की टीम आमतीपानी माइंस क्षेत्र में पहुंची तो वहां की व्यवस्था देखकर भौंचक रह गई. दरअसल, इस इलाके में असुर जनजाति के लोग रहते हैं, जिनको विलुप्तप्राय जनजाति की श्रेणी में रखा गया है. कुछ वर्ष पहले तक इनका जीवन वनोत्पाद, धान और गोंदली की खेती पर निर्भर था. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. बॉक्साइट माइंस शुरू होने के बाद ना सिर्फ इनको घर में ही रोजगार मिल रहा है बल्कि कंपनी वाले खनन हो चुके जमीन को खेती योग्य तैयार कर वापस लौटा रहे हैं. आज की तारीख में असुर जनजाति के करीब 60 परिवार 50 हेक्टेयर खनन बाद तैयार खेत पर आलू की खेती कर रहे हैं. बंपर पैदावार हो रहा है. एक एकड़ में आलू की खेती से हर साल 60 से 70 हजार का मुनाफा कमा रहे हैं.

आमतीपानी के 190.95 हेक्टेयर में बॉक्साइट का खनन हो रहा है. इसकी शुरूआत साल 2006 में हुई थी. इस क्षेत्र के 93 हेक्टेयर में बॉक्साइट की माइनिंग पूरी हो चुकी है. इसकी तुलना में 83 हेक्टेयर खनन हो चुकी जमीन को मछली पालन और खेती योग्य जमीन में कंवर्ट कर दिया गया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए माइनिंग क्षेत्र में मियावाकी विधि से चरणबद्ध पौधारोपण कराया जा रहा है. इस विधि से पहले दो पौधा के बीच 2 मीटर का फासला रखा जाता था. लेकिन मियावाकी विधि से एक स्कवॉयर मीटर में तीन पौधे लगाए जा रहे हैं. पर्यावरण और रैयतो के प्रति गाइडलाइन के पालन की वजह से इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने हिंडाल्को को वर्ष 2023 के लिए फाइव स्टार रेटिंग अवार्ड दिया है.

बदलाव की कहानी असुर जनजाति के लोगों की जुबानीः रमेश असुर ने कहा कि आलू लगा रहे हैं. तैयार जमीन पर आलू की खेती से अच्छा फायदा हो रहा है. समीर असुर ने बताया कि आलू लगाने के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. कंपनी वालों ने खेत तैयार करके लौटाया है. पहले यहां गोड़ा धान, मड़ुआ और गोंदली लगाते थे. किरण असुर ने कहा कि गोरापहाड़ में रहते हैं. आलू लगाने से फायदा हो रहा है. बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

एक हेक्टेयर में खदान क्षेत्र में तालाब बनाया गया है. वहां इस गर्मी में भी पानी भरा था. सोहराय असुर ने कहा कि तालाब में मछली पालन करते हैं. यहां से रेहू और कतला मछली निकालते हैं. इसको नेतरहाट, महुआडांड़ के बाजार में बेचते हैं. सोहराय के आठ बच्चे हैं. कई को बेच भी दिया. मतलब शादी कर दिया.

नाशपाती की बागवानी को बढ़ावाः लातेहार में नेतरहाट से सटा गुमला का इलाका नाशपाती की बागवानी के लिए अनुकूल माना जाता है. सखुआपनी गांव के भीम शंकर असुर ने अपनी जमीन पर नाशपाती की खेती की है. उन्होंने कहा कि अच्छा फल आता है तो थोक में हर साल 30 से 40 हजार में बेच देते हैं. अगर फल कम आया तो खुद तोड़कर बाजार में बेचते हैं. उन्होंने कहा कि वह हिंडाल्को के बॉक्साइट माइंस में काम करते हैं. हर दिन 600 रू. मिलते हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना कि कंपनी वाले उन्हें उजाड़ रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है. इनकी वजह से हमारे खेत तैयार हो रहे हैं और रोजगार मिल रहा है.

राजधानी में पढ़ रहीं असुर जनजाति की बेटियांः माइनिंग क्षेत्र के बिल्कुल पास है असुर जनजातियों का गांव सखुआपानी. जब ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची तो हमारी नजर एक बच्ची पर पड़ी, हमने उससे बात की. सोनी असुर ने कहा कि अभी मैं रांची के डोरंडा स्थित निर्मला कॉलेज से इंटर पास कर चुकी हूं. वह रेलवे में नौकरी करना चाहती हैं. उसने कहा कि उसके पापा हिंडाल्को कंपनी में काम करते हैं. पापा सभी चार भाई-बहन को पढ़ा रहे हैं. पढ़ी लिखी सोनी असुर ने कहा कि कंपनी वाले खेत तैयार करके देते हैं. कंपनी के आने से रोजगार मिला है, पैसा अच्छा खासा मिलता है. सोनी ने कहा कि हमारे समाज के लोग बहुत पिछड़े हाल में हैं. यहां के लोग जागरूक नहीं हैं. मैं अपने गांव के लोगों को जागरूक करना चाहती हूं. मैं अपने गांव की सोच बदलना चाहती हूं.

यह कहानी है पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर विकास के साथ बदलाव की. कल तक लगता था कि यहां की मुट्ठी भर असुर जनजातियां अतीत के पन्नों में समा जाएंगी लेकिन अब उन्हें आगे बढ़ना का रास्ता दिखने लगा है. ऐसी तस्वीर हर माइनिंग क्षेत्र में दिखती तो शायद यहां के लोगों के चेहरे की चमक कुछ और होती. दुर्भाग्यवश, आज भी गाहे-बगाहे धनबाद जैसे कोयला क्षेत्र में भूधंसान की खबरें आती हैं. लौह अयस्क वाले क्षेत्र में जंगल उजाड़े जाने की बातें आती हैं. शायद यही वजह है कि झारखंड के लोग यहां हो रहे खनन को अपने लिए अभिशाप मानते हैं. इस सोच को बदलने के लिए जरूरी है ब्यूरो ऑफ माइंस के गाइडलाइन को धरातल पर उतारना.

इसे भी पढ़ें- पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांची/गुमलाः झारखंड पर प्रकृति ने दिल खोलकर कृपा बरसायी है. जल, जंगल, पहाड़ और खनिज संपदाओं की बदौलत इस राज्य को एक अलग पहचान मिली है. लेकिन एक तरफ यह राज्य के लिए आशीर्वाद हैं तो दूसरी तरफ अभिशाप. क्योंकि माइनिंग की वजह से यहां के लोगों को विस्थापन का दंश भी झेलना पड़ता है. इसके लिए आए दिन आंदोलन होते हैं. मुआवजे की मांग उठती रहती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि माइनिंग की वजह से पर्यावरण और स्थानीय रैयतों को सिर्फ नुकसान ही झेलना पड़ता है. ऐसा दावा करने की पीछे की वजह है ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें- Earth Day 2023: लोगों के लिए पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल की सलाह, नहीं चेते तो छोड़ना पड़ जाएगा पलामू

रांची से करीब 190 किमी दूर लातेहार जिला के नेतरहाट के पास गुमला जिला में मौजूद है बिड़ला ग्रुप के हिंडाल्को का गुरदरी और आमतीपानी बॉक्साइट माइंस. नेतरहाट की घाटी पार करने बाद जंगलों के बीच बने शानदार रास्ते से होकर जब ईटीवी भारत की टीम आमतीपानी माइंस क्षेत्र में पहुंची तो वहां की व्यवस्था देखकर भौंचक रह गई. दरअसल, इस इलाके में असुर जनजाति के लोग रहते हैं, जिनको विलुप्तप्राय जनजाति की श्रेणी में रखा गया है. कुछ वर्ष पहले तक इनका जीवन वनोत्पाद, धान और गोंदली की खेती पर निर्भर था. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. बॉक्साइट माइंस शुरू होने के बाद ना सिर्फ इनको घर में ही रोजगार मिल रहा है बल्कि कंपनी वाले खनन हो चुके जमीन को खेती योग्य तैयार कर वापस लौटा रहे हैं. आज की तारीख में असुर जनजाति के करीब 60 परिवार 50 हेक्टेयर खनन बाद तैयार खेत पर आलू की खेती कर रहे हैं. बंपर पैदावार हो रहा है. एक एकड़ में आलू की खेती से हर साल 60 से 70 हजार का मुनाफा कमा रहे हैं.

आमतीपानी के 190.95 हेक्टेयर में बॉक्साइट का खनन हो रहा है. इसकी शुरूआत साल 2006 में हुई थी. इस क्षेत्र के 93 हेक्टेयर में बॉक्साइट की माइनिंग पूरी हो चुकी है. इसकी तुलना में 83 हेक्टेयर खनन हो चुकी जमीन को मछली पालन और खेती योग्य जमीन में कंवर्ट कर दिया गया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए माइनिंग क्षेत्र में मियावाकी विधि से चरणबद्ध पौधारोपण कराया जा रहा है. इस विधि से पहले दो पौधा के बीच 2 मीटर का फासला रखा जाता था. लेकिन मियावाकी विधि से एक स्कवॉयर मीटर में तीन पौधे लगाए जा रहे हैं. पर्यावरण और रैयतो के प्रति गाइडलाइन के पालन की वजह से इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने हिंडाल्को को वर्ष 2023 के लिए फाइव स्टार रेटिंग अवार्ड दिया है.

बदलाव की कहानी असुर जनजाति के लोगों की जुबानीः रमेश असुर ने कहा कि आलू लगा रहे हैं. तैयार जमीन पर आलू की खेती से अच्छा फायदा हो रहा है. समीर असुर ने बताया कि आलू लगाने के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. कंपनी वालों ने खेत तैयार करके लौटाया है. पहले यहां गोड़ा धान, मड़ुआ और गोंदली लगाते थे. किरण असुर ने कहा कि गोरापहाड़ में रहते हैं. आलू लगाने से फायदा हो रहा है. बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

एक हेक्टेयर में खदान क्षेत्र में तालाब बनाया गया है. वहां इस गर्मी में भी पानी भरा था. सोहराय असुर ने कहा कि तालाब में मछली पालन करते हैं. यहां से रेहू और कतला मछली निकालते हैं. इसको नेतरहाट, महुआडांड़ के बाजार में बेचते हैं. सोहराय के आठ बच्चे हैं. कई को बेच भी दिया. मतलब शादी कर दिया.

नाशपाती की बागवानी को बढ़ावाः लातेहार में नेतरहाट से सटा गुमला का इलाका नाशपाती की बागवानी के लिए अनुकूल माना जाता है. सखुआपनी गांव के भीम शंकर असुर ने अपनी जमीन पर नाशपाती की खेती की है. उन्होंने कहा कि अच्छा फल आता है तो थोक में हर साल 30 से 40 हजार में बेच देते हैं. अगर फल कम आया तो खुद तोड़कर बाजार में बेचते हैं. उन्होंने कहा कि वह हिंडाल्को के बॉक्साइट माइंस में काम करते हैं. हर दिन 600 रू. मिलते हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना कि कंपनी वाले उन्हें उजाड़ रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है. इनकी वजह से हमारे खेत तैयार हो रहे हैं और रोजगार मिल रहा है.

राजधानी में पढ़ रहीं असुर जनजाति की बेटियांः माइनिंग क्षेत्र के बिल्कुल पास है असुर जनजातियों का गांव सखुआपानी. जब ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची तो हमारी नजर एक बच्ची पर पड़ी, हमने उससे बात की. सोनी असुर ने कहा कि अभी मैं रांची के डोरंडा स्थित निर्मला कॉलेज से इंटर पास कर चुकी हूं. वह रेलवे में नौकरी करना चाहती हैं. उसने कहा कि उसके पापा हिंडाल्को कंपनी में काम करते हैं. पापा सभी चार भाई-बहन को पढ़ा रहे हैं. पढ़ी लिखी सोनी असुर ने कहा कि कंपनी वाले खेत तैयार करके देते हैं. कंपनी के आने से रोजगार मिला है, पैसा अच्छा खासा मिलता है. सोनी ने कहा कि हमारे समाज के लोग बहुत पिछड़े हाल में हैं. यहां के लोग जागरूक नहीं हैं. मैं अपने गांव के लोगों को जागरूक करना चाहती हूं. मैं अपने गांव की सोच बदलना चाहती हूं.

यह कहानी है पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर विकास के साथ बदलाव की. कल तक लगता था कि यहां की मुट्ठी भर असुर जनजातियां अतीत के पन्नों में समा जाएंगी लेकिन अब उन्हें आगे बढ़ना का रास्ता दिखने लगा है. ऐसी तस्वीर हर माइनिंग क्षेत्र में दिखती तो शायद यहां के लोगों के चेहरे की चमक कुछ और होती. दुर्भाग्यवश, आज भी गाहे-बगाहे धनबाद जैसे कोयला क्षेत्र में भूधंसान की खबरें आती हैं. लौह अयस्क वाले क्षेत्र में जंगल उजाड़े जाने की बातें आती हैं. शायद यही वजह है कि झारखंड के लोग यहां हो रहे खनन को अपने लिए अभिशाप मानते हैं. इस सोच को बदलने के लिए जरूरी है ब्यूरो ऑफ माइंस के गाइडलाइन को धरातल पर उतारना.

इसे भी पढ़ें- पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.