गुमला: जिले में एचआईवी पॉजिटिव पांच महिलाओं ने पिछले छह महीनों में पांच बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें सभी बच्चे एचआईवी नेगेटिव पाए गए हैं. एचआईवी पीड़ित महिलाओं में अपने बच्चे पर एचआईवी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद काफी खुशी है.
महिलाओं का मानना है कि अब उनके बच्चे सुरक्षित रहेंगे. घर परिवार में भी सब से मिलजुल कर रहेंगे. महिलाओं ने एचआईवी नेगेटिव बच्चों को जन्म दिया है. जिसके पीछे गुमला सदर अस्पताल में स्थापित इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर का बड़ा हाथ माना जा रहा है. बताया गया कि लगातार एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श और दवा दिए जाने से यह सब हो पाया है.
गुमला जिला में फिलहाल 25 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें 14 पुरुष और 11 महिलाएं हैं, पीड़ित महिलाओं में एक गर्भवती भी है. गुमला में एचआईवी पॉजिटिव आने के पीछे मुख्य वजह यहां से बड़े पैमाने पर पलायन होने का कारण बताया जा रहा.
ये भी पढे़ं- पूर्व मंत्री एनोस एक्का के लिए आज फैसले का दिन, पत्नी और भाई सहित 7 हैं आरोपी
इस मामले पर गुमला सदर अस्पताल कि सिविल सर्जन का कहना है कि आम गर्भवती महिलाओं का भी एचआईवी टेस्ट कराया जाता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को लगातार उचित परामर्श और दवा दिए जाने से यह मुमकिन हुआ है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं है कि जो एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिलाएं होती है उनके बच्चे भी एचआईवी पॉजिटिव ही जन्म लेंगे. उचित परामर्श और उचित दवा दिए जाने से उनके बच्चे का एचआईवी नेगेटिव होना भी संभव है.