गुमला : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने 3 नक्सिलयों को मार गिराया. यह मुठभेड़ गुमला और खूंटी के सीमावर्ती क्षेत्र के आमटोली जंगल में हुआ. जिसमें 10 लाख का ईनामी गुजू गोप भी मारा गया.
कामडारा थाना क्षेत्र के तुरंडी आमटोली जंगल में पुलिस और कोबरा बटालियन सर्च ऑपरेशन चला रही थी. तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस और कोबरा बटालियन ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया और फायरिंग कर 3 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो AK 47, दो रायफल, एक देसी पिस्टल, एक विदेशी पिस्टल, एक देशी सिंगल शॉट कट्टा, एक लाख से अधिक की राशि, पचास से अधिक मोबाइल, सिम कार्ड, अन्य कई सामान नक्सलियों के ठिकाने से बरामद किया.
रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि कोबरा बटालियन 209, गुमला जिला पुलिस और खूंटी पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सली कामडारा थाना क्षेत्र के आमटोली जंगल में घुस गए थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज किया गया. इसी दौरान आमटोली जंगल में नक्सलियों और पुलिस का आमना- सामना हो गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कामडारा थाना में ले जाकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया गया है. साथ ही जंगल में सर्च अभियान और तेज कर दिया गया है. मारे गए एक उग्रवादी की पहचान मृतक गुजू गोप उर्फ श्याम गोप उर्फ करण उर्फ दादा उर्फ गुरूजी के रूप में हुई है. वो दस लाख का ईनामी था. रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर गांव का रहने वाला था. संगठन में उसका स्थान जोनल कमांडर का था.