गुमला: जिला के बसिया और कामडारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में 25 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश करने से आस पास गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दे दी है.
यह भी पढ़ें : पोम्पियो भारत आकर 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा
ग्रामीणों को मशाल, पटाखे का वितरण
इस संबंध में पूछे जाने पर वनपाल एंथोनी लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड के आने की सूचना दी है, जिस पर हाथी भगाओ दस्ते के साथ वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों के बीच मशाल, पटाखे का भी वितरण किया गया है और ग्रामीणों को हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने का सुझाव देते हुए उन्हें जागरूक किया गया है. जंगली हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर ग्रामीणों ने जगह-जगह आग जला कर रात में जाग रहे हैं. ताकि हाथियों का झुंड गांव में ना प्रवेश कर पाएं.