बैठक में मंत्री जयंत सिन्हा ने यह निर्णय लिया कि मंगलवार 5 मार्च को हजारीबाग के नगवा स्थित एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है. भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई तेज करने की बात कही. साथ ही साथ ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है कि जो मुआवजे की राशि होगी वह दी जाएगी.
बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण को लेकर जो मामले कोर्ट में चल रहे हैं, उसमें कोर्ट के फैसले को ग्रामीण मानेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि चतुर्थ वर्गीय नौकरी के लिए नगवा और चूरचू के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिनकी जमीन अधिग्रहण में जाएगी उस परिवार के एक व्यक्ति को नगर निर्माण विभाग में नौकरी मिलेगी.
बता दें कि हजारीबाग में बनने वाला यह एयरपोर्ट 6000 फीट लंबा होगा. इसके लिए लगभग 290 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. यहां से कोलकाता, पटना के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी और बाद में विस्तार करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट को भी इससे जोड़ा जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक भूमि अधिग्रहण के बाद 150 करोड रुपए की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. जो आने वाले 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.