गोड्डा: जिले में जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव समाप्त होते ही स्थानीय नेता राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को याद कर रहे हैं. सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव दोनों ने दिनकरी की कविता के माध्यम से एक दूसरे पर तंज कसा है. जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बेबी देवी के निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस विधायक ने प्रदीप यादव ने कविताओं के माध्यम से अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है 'वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम, सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर. सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है. '
इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने भी तंज कसते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती, सांसों के बल से ताज हवा में उड़ता है, जनता की रोके राह,समय में ताव कहां? वह जिधर चाहती,काल उधर ही मुड़ता है'. रामधारी सिंह दिनकर
बता दें कि दोनों राजनीतिक दिग्गजों के बीच अदावत कोई नई नहीं है. मौका कोई भी हो दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं, लेकिन इस बार दोनों नेताओं ने जिस तरह कविताओं के माध्यम से अपनी बात रखी है वो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.