गोड्डाः लॉकडाउन के दौरान जिले से ग्वालियर तक स्कूटी से सफर करने वाली दंपती के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. इस खुशी के अवसर पर दंपती ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान धनंजय ने अपनी गर्भवती पत्नी को डीएलएड की परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से ग्वालियर तक का सफर तय किया था. जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में भी रहे हैं.
गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर
लॉकडाउन के दौरान वाहन की किल्लत और चार पहिया वाहन का अधिक किराया होने के कारण धनंजय ने अपनी गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर स्कूटी से तय किया था. उस समय अनिता 6 माह की गर्भवती थी. ये खबर काफी सुर्खियों में भी थी. इसके बाद अडाणी पावर आगे आया और उनकी वापसी की हवाई टिकट बुक कराई गई. जिसके बाद वह हवाई जहाज से वापस आए.
इसे भी पढ़ें- जुनून हो तो धनंजय जैसा, स्कूटी से 1176 किमी सफर तय कर पत्नी को दिलवाई परीक्षा
बच्चे का होगा बेहतर भविष्य
धनंजय के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. गोड्डा के ख्रीष्त राजा मिशन हॉस्पिटल में धनंजय की पत्नी अनिता बारह दिन तक भर्ती रही. दंपती ने बताया कि बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है. अनिता ने बताया की वो काफी खुश है. वो चाहती है कि उनकी शिक्षा पूरी हो और बच्चे आगे उन्नति करे. वहीं धनंजय ने कहा कि उन्हें भी नौकरी मिली है. आगे अनिता पढ़कर नौकरी लेगी. अनिता एक विषय अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुई. वह फिर से इस साल परीक्षा देने जाएगी.