ETV Bharat / state

प्रेमी की तलाश में ओडिशा की महिला पहुंची गोड्डा, मदद की लगा रही गुहार - etv news

अपने प्रेमी की तलाश में ओडिशा के राउरकेला से महिला झारखंड के गोड्डा पहुंची है. वह लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. वह कह रही है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. उसके इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की है. Odisha Woman searching her lover in Jharkhand.

Seema searching her lover in Godda
Seema searching her lover in Godda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 7:55 PM IST

गोड्डा: ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली महिला अपने प्रेमी बिपुल मंडल की तलाश करते हुए झारखंड के गोड्डा पहुंची है. महिला ने बिपुल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. गोड्डा के देवडांड़ थाना में महिला ने इस मामले की शिकायत भी की है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, महिला ने देवडांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले बिपुल मंडल पर आरोप लगाया है कि बिपुल उससे शादी नहीं करना चाहता. महिला ने बताया कि छह महीने पहले दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद रोज बातें होने लगी. धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया. जिसके बाद महिला चेन्नई घूमने गई. जहां दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने चेन्नई में काफी समय एक-दूसरे के साथ गुजारा. उसके बाद वहां से दोनों महिला के घर चले गए. करीब दो हफ्ते तक बिपुल महिला के घर में उसके साथ रहा.

महिला ने बताया कि इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से प्यार के वादे किए. दोनों ने कभी अलग नहीं होने की कसमें खाई. दोनों को बीच ऐसा विश्वास जमा कि बिपुल ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस महिला को दे दिया. उस दौरान महिला ने भी ऐसे ही कह दिया था कि अगर कभी तुम भाग जाओगे तो इनकी मदद से तुम्हें खोजते हुए तुम्हारे घर पहुंच जाउंगी आखिरकार हुआ वही. इन्हीं डॉक्यूमेंट की मदद से महिला बिपुल के घर पहुंच गई है.

बिपुल हुआ फरार: महिला बिपुल के घर तो पहुंच गईं लेकिन बिपुल से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई है. बिपुल फरार है. फोन पर बिपुल ने महिला को कहा कि मेरे घर मत जाओ और वापस लौट अपने घर लौट जाओ. मैं तुम्हें नहीं स्वीकार कर सकता. लेकिन महिला वापस जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद महिला देवडांड़ थाना पहुंच गई. उसका कहना है कि बिपुल कह रहा है कि तुमसे शादी नही करूंगा. लाचार महिला लोगों और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है. महिला ने बताया कि उसका पति उससे 10 साल से अलग रह रहा है. उसके दो बच्चे भी हैं. बिपुल मंडल ने उसके साथ धोखा किया है उसे न्याय चाहिए. देवडांड़ थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

गोड्डा: ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली महिला अपने प्रेमी बिपुल मंडल की तलाश करते हुए झारखंड के गोड्डा पहुंची है. महिला ने बिपुल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. गोड्डा के देवडांड़ थाना में महिला ने इस मामले की शिकायत भी की है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, महिला ने देवडांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले बिपुल मंडल पर आरोप लगाया है कि बिपुल उससे शादी नहीं करना चाहता. महिला ने बताया कि छह महीने पहले दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद रोज बातें होने लगी. धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया. जिसके बाद महिला चेन्नई घूमने गई. जहां दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने चेन्नई में काफी समय एक-दूसरे के साथ गुजारा. उसके बाद वहां से दोनों महिला के घर चले गए. करीब दो हफ्ते तक बिपुल महिला के घर में उसके साथ रहा.

महिला ने बताया कि इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से प्यार के वादे किए. दोनों ने कभी अलग नहीं होने की कसमें खाई. दोनों को बीच ऐसा विश्वास जमा कि बिपुल ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस महिला को दे दिया. उस दौरान महिला ने भी ऐसे ही कह दिया था कि अगर कभी तुम भाग जाओगे तो इनकी मदद से तुम्हें खोजते हुए तुम्हारे घर पहुंच जाउंगी आखिरकार हुआ वही. इन्हीं डॉक्यूमेंट की मदद से महिला बिपुल के घर पहुंच गई है.

बिपुल हुआ फरार: महिला बिपुल के घर तो पहुंच गईं लेकिन बिपुल से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई है. बिपुल फरार है. फोन पर बिपुल ने महिला को कहा कि मेरे घर मत जाओ और वापस लौट अपने घर लौट जाओ. मैं तुम्हें नहीं स्वीकार कर सकता. लेकिन महिला वापस जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद महिला देवडांड़ थाना पहुंच गई. उसका कहना है कि बिपुल कह रहा है कि तुमसे शादी नही करूंगा. लाचार महिला लोगों और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है. महिला ने बताया कि उसका पति उससे 10 साल से अलग रह रहा है. उसके दो बच्चे भी हैं. बिपुल मंडल ने उसके साथ धोखा किया है उसे न्याय चाहिए. देवडांड़ थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.