ETV Bharat / state

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, सजा दी और फिर करा दी शादी

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:26 AM IST

Updated : May 20, 2021, 1:35 AM IST

गोड्डा के खरखोदिया की पहाड़ों पर एक प्रेमी युगल को जाना महंगा पड़ गया. प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले उनसे 100 दफा उठक बैठक करा दी बाद में मंदिर में उनकी शादी कर दी.

प्रेमी युगल
प्रेमी युगल

गोड्डाः जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड के खरखोदिया की पहाड़ों पर एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर उठक बैठक कराई बात इतने पर नहीं रुकी मामला गांव पहुचा और करा दी गयी शादी. भले ही कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हो जहां तहां भटकने पर पाबंदी लगी हो लेकिन दिलों का धड़कना तो बदस्तूर जारी है, लेकिन इन सबके साथ ही पहरेदार भी इन आशिकों को कहां चैन से रहने देने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः इंसान नहीं, दम तोड़ती इंसानियत: आपदा की घड़ी में मरीजों से तीन गुना पैसा वसूल रहे एंबुलेंस कर्मी

बस दों दिलो के मिलने की देर थी आ धमके और इसके बाद जो हुआ बचपन के किसी स्कूल को सजा जैसी थी, लेकिन जवानी में मिल रही थी. ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखोदिया पहाड़ी पर एक प्रेमी युगल लॉकडाउन की पहरेदारी से बचते बचाते पहुंचे और फिर पहाड़ी वेदियों के मनोरम दृश्य का अवलोकन करते हुए सुनहरे सपने बुनने में मशगूल हो गए.

फिर क्या था, हर प्रेम कहानी की फिल्मी पटकथा की तरह आस पास कुछ लोग पहुंच गए और अपनी अदालत लगा कर 100 दफा उठक बैठक कर दी और फिर ये मामला गांव में पहुचा और फिर अंततः गांव वालों के फैसले ने घोर फजीहत के बाद फैसला दोनो के पक्ष में देते हुए खुशबू कुमारी और श्रवण पोद्दार को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया. इस तरह इस प्रेम कहानी के नायक नायिका आखिर कर एक हो गए.

गोड्डाः जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड के खरखोदिया की पहाड़ों पर एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर उठक बैठक कराई बात इतने पर नहीं रुकी मामला गांव पहुचा और करा दी गयी शादी. भले ही कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हो जहां तहां भटकने पर पाबंदी लगी हो लेकिन दिलों का धड़कना तो बदस्तूर जारी है, लेकिन इन सबके साथ ही पहरेदार भी इन आशिकों को कहां चैन से रहने देने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः इंसान नहीं, दम तोड़ती इंसानियत: आपदा की घड़ी में मरीजों से तीन गुना पैसा वसूल रहे एंबुलेंस कर्मी

बस दों दिलो के मिलने की देर थी आ धमके और इसके बाद जो हुआ बचपन के किसी स्कूल को सजा जैसी थी, लेकिन जवानी में मिल रही थी. ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखोदिया पहाड़ी पर एक प्रेमी युगल लॉकडाउन की पहरेदारी से बचते बचाते पहुंचे और फिर पहाड़ी वेदियों के मनोरम दृश्य का अवलोकन करते हुए सुनहरे सपने बुनने में मशगूल हो गए.

फिर क्या था, हर प्रेम कहानी की फिल्मी पटकथा की तरह आस पास कुछ लोग पहुंच गए और अपनी अदालत लगा कर 100 दफा उठक बैठक कर दी और फिर ये मामला गांव में पहुचा और फिर अंततः गांव वालों के फैसले ने घोर फजीहत के बाद फैसला दोनो के पक्ष में देते हुए खुशबू कुमारी और श्रवण पोद्दार को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया. इस तरह इस प्रेम कहानी के नायक नायिका आखिर कर एक हो गए.

Last Updated : May 20, 2021, 1:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.