गोड्डा: जिले के महगामा स्थित एक निजी विद्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों-अभिभावकों ने खूब हंगामा किया. उनका आरोप है कि उनसे प्रार्थना के नाम पर जमीन स्पर्श और प्रणाम कराया जाता है. इसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों ने पहले स्कूली स्तर पर विरोध किया. इसके बाद ये मामला छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचा फिर छात्र और अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं इस बारे में जब विद्यालय के प्राचार्य से अभिभावकों ने सवाल किया तो उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया. वहीं उक्त शिक्षक अशोक कुमार जिसके द्वारा प्रार्थना के दौरान प्रणाम और जमीन को छूने को कहा गया था. वे अपनी बात पर अड़े थे कहा कि विद्यालय में एकरूपता लाने के लिए ये किया गया. दरअसल, ये पूरा वाकया विद्यालय में प्रार्थना के दौरान होने वाली गतिवधि की है. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे हाथ नहीं जोड़ते हैं और वे जमीन को स्पर्श नहीं करते हैं. इसे लेकर शिक्षक अशोक कुमार ने विद्यालय से चले जाने और टीसी देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- धनबाद में स्कूल वैन संचालकों की हड़ताल, अभिभावकों ने कहा-बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
इस पूरे मामले पर विद्यालय के छात्रों का कहना है कि पिछले तीन महीने में से विद्यालय में ऐसा हो रहा है. जबरन ही ये सारी चीजें कराई जाती हैं, जो उनके धर्म में नहीं है. इधर छात्रों की बातों पर सहमति दिखाते हुए अभिभावकों ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के साथ ऐसा नहीं कराया जाना चाहिए. वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने कहा कि जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.