गोड्डाः राज्य सरकार की मदद मिलेगी तो राज्य का विकास होगा. देश में बिजली की कमी नहीं है. लेकिन बिजली की कीमत चुकानी होगी. ये बातें गोड्डा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री केपी गुर्जर ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराए या फिर पैसा लेकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे. यह केंद्र सरकार नहीं देखती है.
यह भी पढ़ेंःगोड्डा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, पहले दूसरे और चौथे चरण में होगा मतदान
केंद्रीय राज्य मंत्री केपी गुर्जर ने कहा कि गोड्डा जिले के लिए राज्य सरकार से प्रपोजल मिलेगा तो गोड्डा को बिजली उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली का पैसा भुगतान करे. राज्य को पर्याप्त बिजली देंगे. लेकिन राज्य सरकार बिजली बिल भुगतान में देरी करती है. इससे गोड्डा सहित पूरे राज्य में बिजली की समस्या पैदा होती है.
केपी गुर्जर ने केंद्रीय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे सहित आलाधिकारी उपस्थित थे. दिल्ली में जुलूस और पथराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.