गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के विराम चक गांव में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे.
आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं झूमती दिखीं. विराम चक गांव में कई वर्षों से इस तरह का आयोजन करवाया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पुरुष वर्ग में राजन सिंह और महिला वर्ग में रितु ने हासिल की जीत
प्रतियोगिता का आयोजन यादव महासभा की ओर से करवाया जाता है. इसमें विजयी टीमों को पुरस्कार भी दिया गया. इस मौके पर गांव में मेला भी लगता है, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.