गोड्डा: जिले के मेहरमा में भयंकर हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, शनिवार को एक ट्रैक्टर के पुल के नीचे गिर जाने से यह भयंकर दुर्घटना घटी है. इस घटना से सभी घरों में मातम छा गया है.
कैसे घटी घटना
गोड्डा के मेहरमा थाना के सुरनी पुल के नीचे गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर गिर गई. गड्ढे में ट्रैक्टर के गिर जाने से वह पलट गई और यह हादसा हो गया. इस घटना में सभी मृतक मजदूर थे. लोगों ने सुरनी पुल के नीचे लगभग 15 फीट गढ़े में एक ट्रैक्टर को पलटा हुआ देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. शुरुआत में लोगो को कुछ पता ही नही चल पा रहा था कि ट्रैक्टर के नीचे कोई दबकर कोई हताहत हुआ भी है या नही. लेकिन काफी मशक्कत के बाद जब ट्रैक्टर को जेसीबी से बाहर निकाला गया तो एक के बाद एक तीन शव मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया.
ये भी पढ़ें: NCB के आगे फेल हो गया तस्करों का जुगाड़, 5 तस्करों के साथ 56 किलो गांजा बरामद
शव की हो चुकी है शिनाख्त
तीनों शव की शिनाख्त कर ली गयी है. दो मजदूर मेहरमा थाना के सिंघाड़ी के है, वहीं एक मजदूर बिहार के सुल्तानगंज का है. सभी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तेज ड्राइविंग होगी वजह
घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. हालांकि लोगों का मानना है कि तेज रफ्तार इसकी वजह होगी. सड़क दुर्घटना में आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं जबकि सेफ ड्राइव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. यह काफी चिंता का विषय है.