गोड्डाः जिले के मोतिया में निर्माणाधीन अडानी पावर प्लांट के कैंपस में एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मजदूर के बारे में बताया गया कि अडानी कैंपस के अंदर निर्माण कार्य में लगे HTG चीनी कंपनी में कार्य कर रहा था और लगभग दो महीने पहले ओडिशा से लौटा था.
ये भी पढ़ें- पलामू में भी होगा कोरोना की टेस्ट, ICMR ने लैब के लिए दी स्वीकृति
गोड्डा के अडानी पॉवर प्लांट कैंपस के अंदर निर्माण कार्य में लगी एक HTG चीनी कंपनी में कार्यरत मजदूर की संदेहास्पद मौत का ममला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय बीरबल राम नामक मजदूर कि संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मजदूर के बारे में बताया गया कि वह दो महीना पहले ओडिशा से आया था. मजदूर की मौत के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. कुछ लोग इसे हार्ट अटैक बता रहे तो कोई दुर्घटना बता रहा है. हलांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. हलांकि, इस बावत ये जानकार मिली है मृतक के भाई पोस्टमार्टम नहीं करना चाह रहे थे, जो संदेह उत्पन्न करता है. वहीं बाद में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाई गई.